मंदसौर में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, देवरिया विजय में पसरा सन्नाटा - Mandsaur 3 Children Drown In Pond - MANDSAUR 3 CHILDREN DROWN IN POND
मंदसौर के देवरिया विजय गांव में तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम पहुंची और देर शाम तक शवों को तालाब से बाहर निकाला.
मंदसौर:सुवासरा तहसील के ग्राम देवरिया विजय में रविवार को तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे दोपहर 1 बजे के बाद से घर से गायब थे. इसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की तो तालाब किनारे उनके कपड़े और जूते दिखे. जिसके बाद बच्चों के तालाब में डूबने की आशंका हुई.
नहाने गए 3 बच्चे तालाब में डूबे (ETV Bharat)
गोताखोरों ने शव को निकाला बाहर
इस घटना की सूचना तत्काल सुवासरा थाने को दी गई. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों की तलाश शुरू की. इस दौरान घटनास्थल के आसपास और गांव के लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. देर शाम तक गोताखोरों ने बच्चों के शव को ढूंढ कर बाहर निकाल लिया. वहीं, इस घटना से देवरिया विजय गांव में सन्नाटे पसर गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे नहाने के लिए तालाब में गए हुए थे.
इस मामले को लेकर सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति ने बताया कि "गांव के लोगों से उन्हें घटना की सूचना मिली थी. इसके बाद वे 2 टीमों को लेकर मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से बच्चों के शवों को तालाब से निकाल लिया है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुवासरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है."
वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह डंग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी परिजनों को ढाढस बंधाया. विधायक ने कहा कि "जल्द ही राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता मिलेगी."