मंडला: मध्य प्रदेश के मंडला में ट्रेनी आईएएस आकिब खान को ग्रामीणों ने घेरा लिया था. पुलिस के आने के बाद भी ग्रामीणों ने उन्हें नहीं छोड़ा. दरअसल, मामला है कि घुघरी में एसडीएम पद पर पदस्थ ट्रेनी आईएएस ने दौरे के दौरान जेसीबी मशीन से मिट्टी का अवैध खनन होते देखा था, मौके पर मौजूद जेसीबी मशीन चालक एसडीएम को देख कर भागा और बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा के घर में जा घुसा. चालक का पीछा करते हुए एसडीएम भी घर में घुस गए.
एसडीएम पर मारपीट का आरोप
घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोग एकत्रित हुए और अधिकारी को चारों तरफ से घेर लिया. जानकारी लगते ही घुघरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीएम को मौके से लेकर जाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने पहले माफी मंगवाई फिर वहां से अफसर को जाने दिया. वहीं कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा ने ट्रेनी आईएएस पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि "ट्रेनी आईएएस ने हमारे घर में घुसकर चालक से मारपीट की और बीच बचाव करने आई मेरी मां और बहू से भी धक्का मुक्की की." विधायक ने इसकी शिकायत थाना घुघरी में दर्ज कारवाकर कार्रवाई की मांग की है.