मंडला: जिले सहित पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया. हर तरफ कान्हा की भक्ति में रंगे श्रद्धालु नजर आ रहे थे. वहीं चारों ओर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की खुशियां बिखरी हुईं थी. इसी कड़ी में मंडला के बम्हनी बंजर के सरस्वती शिशु मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का ओयजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने कृष्ण लीलाओं का मंचन किया. वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके ने बच्चों के द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियों को देखा और प्रदेश सहित मंडला वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकानाएं दी.
लोगों के झाकियां देखने का आग्रह किया
बम्हनी बंजर के सरस्वती स्कूल में जन्माष्टमी पर आयजोत कार्यक्रम को कैबिनेट मंत्री संपतिया उईके ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सरस्वती स्कूल के बच्चों के लिए कैंप्यूटर की व्यवस्था कराने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि आज का समय कंप्यूटर का समय है. हमारे भैया बहनें कंप्यूटर चलाएंगे तो उनका भविष्य बेहतर होगा. वहीं मडला की जनता से जन्माष्टमी के मौके पर बनी झांकियों को देखने का आग्रह किया.
यहां पढ़ें... |