भोपाल।पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बड़ा बयान दिया है. प्रदेश के आदिवासी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा "मोदी सरकार में उन्हें राज्यमंत्री के तौर पर शामिल होने का ऑफर मिला था, लेकिन इसके लिए वह तैयार नहीं हुए." कुलस्ते ने कहा "उन्होंने साफ कर दिया है कैबिनंट मंत्री बना सकते हो तो फिर ठीक है, वरना रहने दो." बता दें कि मंडला संसदीय सीट से 7 बार के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को इस बार मोदी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल सकी है.
प्रदेश का बड़ा आदिवासी चेहरा हैं कुलस्ते
आदिवासी चेहरे के रूप में कुलस्ते के स्थान पर धार से सांसद सावित्री ठाकुर को राज्यमंत्री बनाया गया है. उनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र खटीक, दुर्गादास उईके, एल मुरूगन को केन्द्र में मंत्री बनाया गया है. इस बार मंत्रिमंडल में जगह न पाने को लेकर फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा "सरकार मुझे राज्यमंत्री बनाना चाहती थी, लेकिन मैंने मना कर दिया. मैं तीन बार राज्यमंत्री रह चुका था. चौथी बार बनाना चाह रहे थे, इसलिए मैंने मना कर दिया."
ये खबरें भी पढ़ें... |