मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MSP का वादा पूरा नहीं कर रही सरकार, प्रदेश में माफिया राज, मंडला में जीतू पटवारी का मोहन सरकार पर निशाना - JEETU PATWARI MANDLA VISIT

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में कांग्रेस पार्टी ने किसान न्याय महाअभियान रैली निकाली, जहां जीतू पटवारी ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना.

JEETU PATWARI mandla VISIT
संकल्प पत्र की कॉपी फेंक कर जताया विरोध (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 6:02 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 6:08 PM IST

मंडला: जिले की बिछिया विधानसभा में कांग्रेस ने बुधवार को किसान न्याय रैली निकाली. इस दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई विधायक और पूर्व मंत्री उपस्थित रहे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में खनिज और शिक्षा माफिया पूरी तरह से हावी हैं. प्रदेश सरकार किसान और जनता के साथ धोखा कर रही है.

जीतू पटवारी ने बीजेपी द्वारा किए गए चुनावी वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदने और महिलाओं को 3 हजार रुपए देने का वादा पूरा नहीं किया.

वादे पूरे कराने अभियान चलाएगी कांग्रेस

बिछिया विधानसभा में जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों को पम्पलेट देकर MSP के लिए अभियान शुरू करने की जानकारी दी है. साथ ही किसानों से न्याय अधिकार पत्र भरवाए गए. सभी पत्रों को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन यादव को भेजा जाएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, " चुनाव के समय बीजेपी ने 3100 रु धान और 2700रु गेंहू खरीदी समेत महिलाओं को 3 हजार रुपए देने का वादा किया था. लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ. प्रदेश की भाजपा सरकार किसान, युवा और महिलाओं के साथ धोखा कर रही है."

'प्रदेश में सरकार नहीं बल्कि माफियाओं का राज'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, " अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान किया, आरक्षण पर भी बार-बार सवाल खड़े किए जाते हैं. इसके खिलाफ कांग्रेस और पूरा देश एकजुट है. कांग्रेस के नेता किसानों के अधिकार के लिए पूरा साल सड़कों पर रहेंगे. प्रदेश में खनिज और शिक्षा माफिया पूरी तरह हावी हैं. अब सरकार का राज नहीं बल्कि माफियाओं का राज है.''

Last Updated : Jan 23, 2025, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details