मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला में भारी बारिश से आफत, नर्मदा नदी उफान पर, इन रास्तों पर पाबंदी - Mandla Heavy Rain Continues - MANDLA HEAVY RAIN CONTINUES

मंडला व आसपास के क्षेत्रों में पिछले 2 दिनों से तेज बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते नर्मदा नदी सहित कई नदियां उफान पर चल रही हैं. इसको देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वहीं, बाढ़ की स्थिति को देखते हुए कई रास्तों से आवाजाही को बंद कर दिया गया है.

MANDLA HEAVY RAIN CONTINUES
बारिश के चलते मंडला में बाढ़ जैसे हालात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 5:53 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 5:59 PM IST

मंडला: जिला मुख्यालय में नर्मदा नदी अपने पूरे रौद्र रूप में बह रही है. कुछ निचले वार्ड में जल भराव की स्थाति बनी हुई है. जिसके कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है. जिससे खाने-पीने का सामान तक नहीं बचा है. वहीं मंडला से नागपुर, मंडला से कान्हा नेशनल पार्क का मार्ग मंडला से बालाघाट सिवनी पुल पर पानी होने के कारण बंद है. जिस पर एसडीआरएफ और पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने निगरानी रखी हुई है.

नर्मदा नदी उफान पर (ETV Bharat)

बाढ़ के चलते कई मार्ग अवरुद्ध

मंडला व आसपास के क्षेत्रों में पिछले 2 दिनों से बारिश हो रही है. जिससे नर्मदा नदी सहित जिले के अन्य नदी नाले उफान पर चल रहे हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए कई रास्तों से आवागमन को बाधित किया गया है और हिदायत दी गई है-"कृपया अवरूद्ध रास्तों पर सफर करने से बचें, नदी नाले के किनारे व जलभराव वाले स्थानों में न जायें. श्रद्धालु जलस्तर घटने तक नर्मदा जी के किसी भी घाट पर धार्मिक क्रिया के लिए ना जाएं और लोग पर्यटन की दृष्टि से किसी भी स्थल पर ना जाएं. सतर्क रहें, सुरक्षित रहें."

ये मार्ग बंद

  • मवई मंडला मार्ग: कुडेला गहर नाला क्षतिग्रस्त होने से मार्ग अवरूद्ध है.
  • नैनपुर सिवनी मार्ग: बैनगंगा नदी पर बाढ़ होने से मार्ग पूर्णतः बंद है.
  • मोचा से टाटरी, मंडला, बैहर मार्ग: कन्हार व बंजर नदी में बाढ़ होने से मोचा से टाटरी, मंडला, बैहर जाने वाला रास्ता बंद है.
  • चाबी से घुघरी मार्ग: करिया नाला में पानी होने से झंडा टोला से चाबी मार्ग बंद है.
  • मंडला से डिंडौरी मार्ग: कापा नाला थाना मोहगांव में बाढ़ से मंडला से डिंडौरी मार्ग बंद है.
  • मंडला रामनगर मार्ग: नर्मदा नदी में बाढ़ होने से रामनगर होते हुए घुघरी जाने का रास्ता पूर्णतः बंद है.
  • घुघरी से सलवाह: बुढनेर नदी के उफान पर होने से घुघरी से सलवाह रोड पूर्णतः बंद है.
  • बंजर नदी में बाढ़ होने से मंडला से हिरदेनगर व बंजर नदी में पड़ने वाले रास्ते पूर्णतः बंद हैं.

यहां पढ़ें...

भारी बारिश का अलर्ट, मध्य प्रदेश के इस जिले के स्कूलों में छुट्टी, कलेक्टर का निर्देश

सिवनी में मूसलाधार बारिश ने मचाई आफत, स्कूलों की हुई छुट्टी, मदद करने पहुंचे विधायक

मंडला पुलिस की आमजन से अपील

मंडला पुलिस का आमजन से आग्रह है कि 2 दिन से जारी अति वर्षा के चलते नर्मदा और अन्य नदी नालों के घाटों व मुहानों के पास ना जायें, न ही पुल पार करें, ऐसे स्थानों पर न जाये जहां जल का भराव हो सकता है, ये जानलेवा हो सकता है. वहीं, मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि," मौसम विभाग ने अतिवर्षा का अनुमान जताया था. इसी क्रम में मंडला सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश हो रही है. जिससे नर्मदा जी उफान पर चल रही है. वहीं पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीमों द्वारा घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है. बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी है."

Last Updated : Sep 11, 2024, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details