मंडला: लाड़ली बहना उपहार सह आभार कार्यक्रम में बम्हनी बंजर पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन हर घर तिरंगा व ग्वारा हवाई पट्टी से जिले में 11 अगस्त से 13 अगस्त तक आयोजित होने वाली भारतीय जनता युवा मोर्चा की तिरंगा यात्रा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि मंडला जिला हवाई सेवा से जुड़ेगा.
मंत्री संपतिया उइके भी रहीं मौजूद
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, ''तिरंगा यात्रा हमारे देश के अमर बलिदानियों की गौरव गाथा और अपने देश को परम वैभव पर पहुंचाने व प्रदेश के उन्नति और समृद्वि के संकल्प के साथ आयोजित की जा रही है.'' तिरंगा यात्रा के शुभारंभ अवसर पर मध्य प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में तिरंगा यात्रा में शामिल होने पहुंचे. युवा मोर्चा के पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे.
तिरंगा यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बम्हनी बंजर के सिलगी तिराहा से मुख्यमंत्री ने खुले वाहन में खड़े होकर तिरंगा यात्रा के साथ चलते हुए आम जनता का अभिवादन किया. बम्हनी नगर में सीएम के आगमन को लेकर सड़क के दोनों ओर खड़े होकर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आशीष झारिया के नेतृत्व में ग्वारा हवाई पट्टी से बम्हनी बंजर तक तिरंगा यात्रा का ग्रामीण जनों ने आत्मीय स्वागत कर पुष्प वर्षा करते हुए भारत माता व अमर बलिदानियों के नारे लगाये.