मंडी:चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर औट थाना क्षेत्र के तहत आने वाले हणोगी पुल के पास बस का इंतजार कर रहे एक युवक पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से उसकी मौत हो गई है. मृतक की पहचान शमशानी (25 वर्ष) के रूप में हुई है. हालांकि, युवक की पहचान और उसके पते की पुलिस जांच कर रही है. प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार यह युवक बचपन से कुल्लू शहर के शमशान घाट के पास अकेला ही रहता था. इस कारण ही इसे सब शमशानी के नाम से बुलाते थे.
बताया जा रहा है कि यह अपने किसी दोस्त के साथ हणोगी आया हुआ था. वापस कुल्लू जाने के लिए वह हणोगी पुलिस के पास बस का इंतजार कर रहा था, तभी पहाड़ी से एक पत्थर आकर सीधे युवक के सिर पर आ गिरा. घायल युवक को शीघ्र नगवाईं अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे कुल्लू रेफर कर दिया. लेकिन कुल्लू अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है.
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की जानकारी दी है. एसपी साक्षी वर्मा ने कहा, "आज सूचना मिली कि हणोगी बाजार में एक व्यक्ति बस का इंतजार कर रहा था, उसके साथ हादसा हुआ है. पहाड़ी से एक पत्थर नीचे उसके ऊपर गिर गया. घटना में घायल युवक को नगवाईं और फिर उसके बाद कुल्लू अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन युवक की मौत हो गई. युवक 25 साल का है. युवक के बारे में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है".
वहीं, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर ट्रक पलटने से यातायात बाधित है. जिस पर एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा की चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर खोतीनाला के पास सड़क पर पलटे ट्रक को अभी पूरी तरह उठाया नहीं जा सका है. अभी इसे सिर्फ एक तरफ को हटाया गया है, जिस कारण यहां पर नेशनल हाईवे पर अभी भी एकतरफा यातायात ही बहाल है. मौके पर पुलिस बल तैनात है. पुलिस की निगरानी में गाड़ियों को गुजारा जा रहा है. ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. ट्रक को पूरी तरह से हटाने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:समेज त्रासदी में लापता कल्पना कदारटा का 9वें दिन मिला शव, बहन ने की शिनाख्त