मंडी:जिला मंडी में बीती 15 अप्रैल को बल्ह थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गुटकर में 30 वर्षीय मीनाक्षी की छत से गिरने से मौत हो गई थी. ससुराल पक्ष द्वारा महिला के छत से गिरने की जानकारी पुलिस को न देकर सीधे अंतिम संस्कार करवाया जा रहा था, लेकिन मायका पक्ष ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी देकर शव का पोस्टमार्टम करवाया था. मायका पक्ष ने महिला की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
मामले में CCTV फुटेज आई सामने
वहीं, अब इस घटनाक्रम के दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. हालांकि दोनों ही फुटेज स्पष्ट नहीं है, लेकिन मायका पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ शक के आधार पर धारा 302 यानी हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मृतका मीनाक्षी के भाई प्रांशुल शर्मा, बहन नीतिशा शर्मा और मुस्कान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती और उसकी हत्या की गई है. वह छत से गिरी नहीं है, बल्कि उसे छत से फेंका गया है.
"15 तारीख को मीनाक्षी की हत्या हुई थी. बार-बार दबाव डालने पर 23 अप्रैल को पुलिस ने केस दर्ज किया. मीनाक्षी की हत्या को सुसाइड बताया जा रहा है. ससुराल वालों के दिए बयान बार-बार बदल रहे हैं. सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि उसकी हत्या की गई है, लेकिन पुलिस इसमें जांच नहीं कर रही है. हमारी मांग है कि मीनाक्षी को इंसाफ दिया जाए और मामले की निष्पक्ष जांच हो." - मुस्कान, मृतका की बहन