हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छत से गिरी थी महिला, सामने आई CCTV फुटेज, ससुराल पक्ष पर हत्या का केस दर्ज - Mandi Woman Death Case Update - MANDI WOMAN DEATH CASE UPDATE

Meenakshi Death Case Update: मंडी जिले के बल्ह थाने के तहत गुटकर में एक महिला की छत से गिरकर मौत हो गई थी. मामला 15 अप्रैल को है. मृतका के मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का केस दर्ज करवाया. मृतका के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग की है.

Meenakshi Death Case Update
Meenakshi Death Case Update

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 6:59 AM IST

Updated : Apr 24, 2024, 10:32 AM IST

मंडी मौत मामले में हत्या का केस दर्ज

मंडी:जिला मंडी में बीती 15 अप्रैल को बल्ह थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गुटकर में 30 वर्षीय मीनाक्षी की छत से गिरने से मौत हो गई थी. ससुराल पक्ष द्वारा महिला के छत से गिरने की जानकारी पुलिस को न देकर सीधे अंतिम संस्कार करवाया जा रहा था, लेकिन मायका पक्ष ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी देकर शव का पोस्टमार्टम करवाया था. मायका पक्ष ने महिला की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

मामले में CCTV फुटेज आई सामने

वहीं, अब इस घटनाक्रम के दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. हालांकि दोनों ही फुटेज स्पष्ट नहीं है, लेकिन मायका पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ शक के आधार पर धारा 302 यानी हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. मृतका मीनाक्षी के भाई प्रांशुल शर्मा, बहन नीतिशा शर्मा और मुस्कान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी बहन आत्महत्या नहीं कर सकती और उसकी हत्या की गई है. वह छत से गिरी नहीं है, बल्कि उसे छत से फेंका गया है.

"15 तारीख को मीनाक्षी की हत्या हुई थी. बार-बार दबाव डालने पर 23 अप्रैल को पुलिस ने केस दर्ज किया. मीनाक्षी की हत्या को सुसाइड बताया जा रहा है. ससुराल वालों के दिए बयान बार-बार बदल रहे हैं. सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि उसकी हत्या की गई है, लेकिन पुलिस इसमें जांच नहीं कर रही है. हमारी मांग है कि मीनाक्षी को इंसाफ दिया जाए और मामले की निष्पक्ष जांच हो." - मुस्कान, मृतका की बहन

चार साल पहले हुई थी शादी

मृतका के भाई-बहनों ने बताया कि पुलिस पर बार-बार दबाव डालने के बाद अब जाकर हत्या का मामला दर्ज हुआ है. इन लोगों ने पुलिस से अपनी बहन मीनाक्षी को न्याय दिलाने और इसकी उचित जांच करके दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है. बता दें कि मृतका मीनाक्षी का मायका मंडी जिले के करसोग में है. चार साल पहले गुटकर में उसकी शादी प्रिंस से हुई थी. इसकी तीन साल की बेटी भी है. परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि मीनाक्षी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी.

"मायका पक्ष की शिकायत पर शक के आधार पर ससुराल वालों के खिलाफ धारा 302 का मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी तक किसी भी तरह की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज को सही ढंग से खंगाला जा रहा है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी." - देवराज, डीएसपी हेडक्वार्टर

ये भी पढ़ें: शिमला में नेपाली मजदूर की 4 साल की बेटी से दुष्कर्म, प्राइवेट पार्ट में दर्द होने पर हुआ खुलासा, मामला दर्ज

ये भी पढ़ें: पालमपुर घटना पर भाजपा का प्रहार, 'मुख्यमंत्री जी इलाज का खर्च नहीं, सुरक्षा चाहती हैं प्रदेश की बेटियां'

Last Updated : Apr 24, 2024, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details