मंडी:10 जनवरी से दिल्ली में विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में मंडी जिले के विपुल शर्मा हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने जा रहें है. बल्द्वाड़ा तहसील के मठ गांव के विपुल शर्मा का हाल ही में धर्मशाला में पीपीटी प्रतियोगिता के बाद इस कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है. विपुल शर्मा विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम के दौरान 12 जनवरी को दिल्ली में पीएम मोदी के समक्ष अपना विजन रखेंगे. वहीं, हिमाचल से दो और युवा विपुल के साथ इस कार्यक्रम में भाग लेंगे और कृषि उत्पादकता में वृद्धि विषय पर अपना विजन रखेंगे.
बता दें कि देश में पहली बार विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश भर से युवा जुटेंगे और विकसित भारत पर 10 अलग अलग विषयों पर पीएम नरेंद्र मोदी के समक्ष अपना विजन रखेंगे. दिल्ली में आगामी 10 जनवरी से यह कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है, जो 12 जनवरी तक चलेगा.
तीन चरणों को पास करने के बाद हुआ विपुल का चयन
इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए युवाओं को तीन अलग-अलग चरणों से गुजरना पड़ा. पहला चरण क्विज प्रतियोगिता का था, जबकि दूसरा चरण निबंध लेखन का था. वहीं, तीसरे चरण में प्रतिभागियों को अपने-अपने विषय पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन देनी थी. पहली दो प्रतियोगिताएं ऑनलाइन, जबकि तीसरी प्रतियोगिता ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई. तीन चरणों को पास करने के बाद ही विपुल शर्मा का इस कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है.