हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में चिट्टा तस्कर टैक्सी ड्राइवर चढ़ा पुलिस के हत्थे, काले कारोबार से बना करोड़पति - मंडी पुलिस

Mandi Chitta Smuggling Case: मंडी जिले में पुलिस ने 288 ग्राम चिट्टे के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी मनाली में टैक्सी चलाने का काम करता है. मंडी पुलिस ने बताया कि आरोपी मंडी जिले में और कुल्लू मनाली में चिट्टे की सप्लाई का काम करता है.

Mandi Chitta Smuggling Case
Mandi Chitta Smuggling Case

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 7:50 AM IST

Updated : Jan 31, 2024, 10:26 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामले में मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर खलीयार के पास एक आरोपी चिरंजी लाल चिट्टे के साथ पकड़ा गया. उसके पास से मंडी पुलिस ने 288 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चिरंजी लाल 5 साल पहले मनाली में टैक्सी चलाने का काम करता था. यहां टैक्सी चलाते हुए चिरंजी लाल ने चरस की सप्लाई करने का काम शुरू किया. मंडी जिले के उरला का निवासी आरोपी चिरंजी लाल कुल्लू मनाली सहित अपने जिले में चरस की सप्लाई करने लगा. इसके बाद चिरंजी लाल ने चिट्टे का काला कारोबार भी शुरू कर दिया.

पुलिस जांच में सामने आया है कि चिरंजी लाल नेटवर्क के तहत चिट्टे के धंधे को अंजाम दे रहा था. इसमें इसके साथ करीब 12 आरोपी संलिप्त थे. एक आरोपी 49 वर्षीय राजमल को पुलिस ने चिरंजी लाल के साथ ही धर दबोचा है. वहीं, इसके साथ इस काले कारोबार में लगे अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है. मंडी पुलिस सहित कई जांच एजेंसियां चिरंजी लाल को सलाखों के पीछे पहुंचाने में लगी हुई थी.

जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी चिरंजी लाल के पिता की मौत इसके बचपन में ही हो गई थी. आरोपी की मां अपनी पंचायत की प्रधान भी रह चुकी है. कुछ साल पूर्व चिंरजी लाल का परिवार आईआरडीपी में शामिल था, लेकिन वहीं, आज के समय में आरोपी ने चिट्टे के काले कारोबार से लग्जरी गाड़ियों सहित कई जगह संपत्तियां भी खरीदी है. जबकि काम के नाम पर आज भी चिरंजी लाल टैक्सी चलाने का ही काम करता है, लेकिन पुलिस ने अब उसकी संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि आरोपी चिरंजी लाल मंडी जिले के साथ कुल्लू मनाली के होटलों में चिट्टे की सप्लाई करता था. पुलिस ने आरोपी चिरंजी लाल के घर भी छानबीन की है. जहां से पुलिस को कुछ खास बरामद नहीं हुआ है, लेकिन अवैध रूप अर्जित की गई बेनामी संपत्तियों की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:हेरोइन के पैकेट को सड़क किनारे फेंक भागे दो युवक, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Last Updated : Jan 31, 2024, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details