मंडी: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामले में मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर खलीयार के पास एक आरोपी चिरंजी लाल चिट्टे के साथ पकड़ा गया. उसके पास से मंडी पुलिस ने 288 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चिरंजी लाल 5 साल पहले मनाली में टैक्सी चलाने का काम करता था. यहां टैक्सी चलाते हुए चिरंजी लाल ने चरस की सप्लाई करने का काम शुरू किया. मंडी जिले के उरला का निवासी आरोपी चिरंजी लाल कुल्लू मनाली सहित अपने जिले में चरस की सप्लाई करने लगा. इसके बाद चिरंजी लाल ने चिट्टे का काला कारोबार भी शुरू कर दिया.
पुलिस जांच में सामने आया है कि चिरंजी लाल नेटवर्क के तहत चिट्टे के धंधे को अंजाम दे रहा था. इसमें इसके साथ करीब 12 आरोपी संलिप्त थे. एक आरोपी 49 वर्षीय राजमल को पुलिस ने चिरंजी लाल के साथ ही धर दबोचा है. वहीं, इसके साथ इस काले कारोबार में लगे अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है. मंडी पुलिस सहित कई जांच एजेंसियां चिरंजी लाल को सलाखों के पीछे पहुंचाने में लगी हुई थी.