हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नए साल के जश्न के लिए मनाली तैयार, 90 प्रतिशत होटल हुए एडवांस में बुक, सैलानियों को दिए जा रहे विशेष पैकेज - NEW YEAR CELEBRATION IN MANALI

नए साल के जश्न के लिए भारी संख्या में सैलानी मनाली पहुंच रहे हैं. 90 प्रतिशत होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है.

सोलंगनाला में बर्फबारी के बाद पर्यटक
सोलंगनाला में बर्फबारी के बाद पर्यटक (ANI)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 4:42 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 4:56 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के बाद अब नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. सैलानी होटलों में अपनी एडवांस बुकिंग कर रहे हैं ताकि नए साल का जश्न बिना किसी परेशानी के मनाया जा सके. इसके अलावा नए साल का जश्न मनाने के लिए देश-विदेश के हजारों पर्यटक जिला कुल्लू के जलोड़ी जोत, जीभी, कसोल व मणिकर्ण पहुंच रहे हैं. जिला कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर अगर होटल की बात करें तो यहां पर 90% बुकिंग हो चुकी है. अभी भी सैलानियों के द्वारा लगातार बुकिंग की जा रही है.

होटल कारोबारी सैलानियों को दे रहे विशेष पैकेज

सैलानियों को आकर्षित करने के लिए होटल कारोबारी उन्हें विशेष पैकेज दे रहे हैं जिनमें सैलानियों के लिए पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर, खाना, डीजे सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं. कपल्स के लिए बैलून डांस, कपल कंपटीशन सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी रखी गई हैं. बर्फबारी होने के बाद सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और नए साल के जश्न के लिए पर्यटन नगरी मनाली में एक लाख से अधिक सैलानियों के आने की संभावना है. पर्यटन नगरी मनाली में बीते 3 दिनों में बाहरी राज्यों से 6 हजार 788 वाहन और प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों से 2500 पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे हैं.

बर्फबारी से लदी मनाली की पहाड़ियां (ANI)

27 दिसंबर के बाद पर्यटकों के आने के क्रम ने गति पकड़ी है, जबकि पर्यटकों की वापसी नाममात्र हो रही है. नए साल के दौरान यहां भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. ऐसे में यातायात व कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है इसलिए मनाली में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. मनाली के आलू ग्राउंड से सोलंगनाला तक के क्षेत्र को आठ सेक्टर में बांटा गया है. सभी सेक्टर में एक-एक सेक्टर ऑफिसर तैनात किया गया है.

बर्फ से खेलते सैलानी (ANI)

नववर्ष पर मनाली में 50 हजार से अधिक पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है. इन दिनों यह संख्या 40 हजार है. मनाली में नग्गर, पतलीकूहल, कटराई, 15 मील, बराण, क्लाथ, आलू ग्राउंड, रंगड़ी सिमसा, कन्याल गधेरणी, डूंगरी, जगतसुख, प्रीणी, शनाग, दुरुआ, सोलंगनाला, पलवान, कोठी, बाहंग व वशिष्ठ में पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था है. यहां होटल, होमस्टे, कॉटेज, बीएडवी में 60 हजार पर्यटकों के रुकने की व्यवस्था है.

मनाली के मॉल रोड पर पर्यटकों की भीड़ (ANI)

पुलिस के अनुसार जहां सैलानी ठहरे हुए हैं. वे उसी इलाके की पार्किंग में अपने वाहन खड़ा करें. मनाली में थाने से लेकर दमकल विभाग कार्यालय तक सड़क किनारे लाइन के अंदर अपने वाहन खड़ा करें. भूतनाथ मंदिर के पास दो और सत क्लीनिक के पास पार्किंग स्थल हैं. फायर ब्रिगेड कार्यालय के पास पार्किंग स्थल हैं. ऐसे में सैलानी चिन्हित पार्किंग में ही वाहन खड़ा करें.

सड़क पर 172 जवान रहेंगे तैनात

मनाली से अटल टनल रोहतांग तक पुलिस व होमगार्ड के 172 जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा जहां पर जाम लगने की अधिक आशंका है. वहां पर अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. अतिथि देवो भव की तर्ज पर पर्यटकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. पुलिस की हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रहेगी: केडी शर्मा, डीएसपी मनाली

मनाली की सड़कों पर लगा जाम (ETV Bharat)

कुल्लू जिला में 2600 होटल और 1200 होम स्टे पर्यटन विभाग के पास पंजीकृत हैं. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए जिला कुल्लू पुलिस ने 160 पुलिस जवानों व 150 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया है. मणिकर्ण घाटी के कसोल में 50, बंजार में 20 और कुल्लू में 20 पुलिस जवान तैनात हैं. मनाली में 100 और कुल्लू में 50 होमगार्ड जवान तैनात हैं. कसोल में पर्यटन कारोबारी सागर, रमेश व दुनी चंद ने बताया कि दिसंबर माह के शुरुआत में पर्यटक बहुत कम थे लेकिन अब बर्फबारी होते ही पर्यटकों की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग होने लगी है. ऐसे में अब कसोल और बंजार में भी सैलानियों की संख्या बढ़ी है. इससे यहां के पर्यटन कारोबारियों को फायदा हो रहा है.

भारी संख्या में मनाली पहुंच रहे पर्यटक (ETV Bharat)

पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन कारोबारी सूरज ठाकुर, रोशन ठाकुर और मुकेश का कहना है कि क्रिसमस के बाद से यहां पर सैलानी लगातार आ रहे हैं और यहां के होटल भी अब 90% तक बुक हो चुके हैं. सैलानियों से आग्रह है कि वह यहां आने से पहले अपने होटल की बुकिंग अवश्य करें ताकि उन्हें नए साल के जश्न में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें:नये साल में हिमाचल में बर्फबारी की संभावना, न्यूनतम तापमान -12.3°C दर्ज, मैदानी क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप

Last Updated : Dec 30, 2024, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details