कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के बाद अब नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. सैलानी होटलों में अपनी एडवांस बुकिंग कर रहे हैं ताकि नए साल का जश्न बिना किसी परेशानी के मनाया जा सके. इसके अलावा नए साल का जश्न मनाने के लिए देश-विदेश के हजारों पर्यटक जिला कुल्लू के जलोड़ी जोत, जीभी, कसोल व मणिकर्ण पहुंच रहे हैं. जिला कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर अगर होटल की बात करें तो यहां पर 90% बुकिंग हो चुकी है. अभी भी सैलानियों के द्वारा लगातार बुकिंग की जा रही है.
होटल कारोबारी सैलानियों को दे रहे विशेष पैकेज
सैलानियों को आकर्षित करने के लिए होटल कारोबारी उन्हें विशेष पैकेज दे रहे हैं जिनमें सैलानियों के लिए पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, विभिन्न पर्यटन स्थलों की सैर, खाना, डीजे सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं. कपल्स के लिए बैलून डांस, कपल कंपटीशन सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी रखी गई हैं. बर्फबारी होने के बाद सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और नए साल के जश्न के लिए पर्यटन नगरी मनाली में एक लाख से अधिक सैलानियों के आने की संभावना है. पर्यटन नगरी मनाली में बीते 3 दिनों में बाहरी राज्यों से 6 हजार 788 वाहन और प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों से 2500 पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे हैं.
27 दिसंबर के बाद पर्यटकों के आने के क्रम ने गति पकड़ी है, जबकि पर्यटकों की वापसी नाममात्र हो रही है. नए साल के दौरान यहां भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. ऐसे में यातायात व कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है इसलिए मनाली में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. मनाली के आलू ग्राउंड से सोलंगनाला तक के क्षेत्र को आठ सेक्टर में बांटा गया है. सभी सेक्टर में एक-एक सेक्टर ऑफिसर तैनात किया गया है.
नववर्ष पर मनाली में 50 हजार से अधिक पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है. इन दिनों यह संख्या 40 हजार है. मनाली में नग्गर, पतलीकूहल, कटराई, 15 मील, बराण, क्लाथ, आलू ग्राउंड, रंगड़ी सिमसा, कन्याल गधेरणी, डूंगरी, जगतसुख, प्रीणी, शनाग, दुरुआ, सोलंगनाला, पलवान, कोठी, बाहंग व वशिष्ठ में पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था है. यहां होटल, होमस्टे, कॉटेज, बीएडवी में 60 हजार पर्यटकों के रुकने की व्यवस्था है.