हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मनाली होटल में मर्डर: भोपाल में नहीं दर्ज है गुमशुदगी का कोई भी मामला, शीतल की हत्या के आरोपी विनोद की आज कोर्ट में पेशी - Manali Hotel Murder Case

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 2:04 PM IST

Manali Hotel Murder Case: मनाली में मध्य प्रदेश की युवती के मर्डर मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हत्या करने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

मनाली मर्डर केस
मनाली मर्डर केस (ETV Bharat)

मनाली: बुधवार को मनाली के होटल में युवती की हत्या के मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. आरोपी को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी. ये दोनों कुल्लू के एक होटल में रुके हुए थे. आरोप है कि हरियाणा के रहने वाले विनोद कुमार ने मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली शीतल की हत्या कर दी. मनाली पुलिस के मुताबिक आरोपी हत्या के बाद शव को एक बड़े बैग में भरकर ले जा रहा था. होटल कर्मियों को इसकी भनक लगते ही आरोपी विनोद मौके से फरार हो गया. जिसे मनाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

सोशल मीडिया पर हुई थी दोनों की दोस्ती

बताया जा रहा है कि आरोपी विनोद से शीतल की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. सोशल मीडिया के जरिए शुरु हुई दोस्ती इस अंजाम तक पहुंचेगी इसका अंदाजा शायद शीतल को नहीं था. हालांकि आरोपी ने युवती को मौत के घाट क्यों उतारा इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड लेने की कोशिश करेगी.

भोपाल की रहने वाली थी शीतल

शीतल भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. होटल से मिले आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के आधार पर मनाली पुलिस ने शीतल के परिजनों को घटना की जानकारी दी थी. मध्य प्रदेश पुलिस के शाहपुरा थाने के प्रभारी रघुनाथ सिंह के मुताबिक "उनके यहां किसी शीतल नामक युवती की गुमशुदगी दर्ज नहीं है और घटना की जानकारी भी हिमाचल पुलिस ने सीधे परिजनों को दी है. इस संबंध में शाहपुरा पुलिस से किसी ने भी संपर्क नहीं किया है.''

ये भी पढ़ें:मनाली घूमने आए युवक ने होटल में की युवती की हत्या, लाश बैग में छोड़कर हुआ फरार, फिर ऐसे हुआ गिरफ्तार

क्यों की गई शीतल की हत्या ?

एसपी कुल्लू डॉ. गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि "दोनों ने 13 मई को एक निजी होटल में चेक इन किया था और 15 मई की शाम होटल से चेक आउट करते समय युवक अकेले ही बाहर निकला. उस वक्त उसके हाथ में एक भारी बैग था. युवक ने मनाली बस स्टैंड जाने के लिए एक टैक्सी होटल के बाहर बुलाई थी. वहीं, युवक को भारी बैग टैक्सी में रखते देख होटल स्टाफ को शक हुआ. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस बात की भनक लगते ही युवक बैग को कार में छोड़कर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद उसे पुलिस ने नाकाबंदी लगाकर गिरफ्तार कर लिया."

पुलिस ने आरोपी विनोद के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस अब भी ये पता लगाने में जुटी है कि विनोद ने शीतल की हत्या क्यों की थी. विनोद पर अब शीतल की हत्या के आरोप में आईपीसी की धारा 302 के तहत FIR दर्ज है. वैसे ये दिलचस्प बात है कि जिस कमरे में शीतल और विनोद ठहरे हुए थे उस कमरे का नंबर भी 302 ही था.

ये भी पढ़ें:मनाली में मर्डर: आशिक ने होटल रुम में लड़की को मार बॉडी ट्रैवल बैग में ठूंसा, होटल में हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details