धमतरी:छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में लगातार चाकूबाजी, लूट और मारपीट की घटना के बाद अब शीशाफोड़ घटना की एंट्री हुई है. शहर में बेखौफ गुंडे बदमाश अब कार रोककर बीच सड़क में रॉड से कार को नुकसान पहुंचाने लगे हैं.
धमतरी में मारपीट, चाकूबाजी के बाद अब शीशाफोड़ घटना की एंट्री
धमतरी के लोगों के दिल से कानून का डर खत्म हो गया है. चलती सड़क पर किसी भी अपराध को अंजाम दिया जा रहा है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : 4 hours ago
कार रोककर तोड़फोड़: गुरुवार शाम शहर के बीच अंबेडकर चौक में एक बदमाश युवक कार रोककर बोनट पर चढ़ गया और हाथ में रखे लोहे के रॉड से कार का शीशा तोड़ने लगा.घटना की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दे दी गई. कार चालक ने कोतवाली थाना में उस बदमाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वाला युवक नशे में था और कार रोककर गाली गलौज करने लगा. हाथ मे रखे लोहे के हथियार से कांच तोड़ने लगा. इस घटना के बाद से सुरक्षा पर सवाल उठने लगे है.
धमतरी पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट:इस मामले पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि प्रार्थी डिगेश कुमार साहू के द्वारा एफआईआर दर्ज करवाया गया है कि वो एक निजी कंपनी में मैनेजर है और अपने गोकुलपुर स्थित ऑफिस जा रहा था इसी दौरान टिकरापारा निवासी सोनू नेताम अचानक उसकी गाड़ी के पास आया और गाली गलौज करते हुए रॉड से तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दिया. प्रार्थी के रिपोर्ट पर 296, 115 (2), 324 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सोनू नेताम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा कि आरोपी ने गाड़ी में तोड़फोड़ क्यों की.