आरा: बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव बढ़ गया है. ताजा मामला बिहार के आरा से सामने आ रहा है. जहां अपराधियों ने जमीन दिखाने जा रहे एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. गोलीबारी की इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
हथियार लहराते हुए फरार: मिली जानकारी के अनुसार, आरा में जमीन के विवाद को लेकर हथियार बंद बदमाशों ने आज दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इस दौरान आरोपी बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए. मामला नगर थाना क्षेत्र के धरहरा स्थित जहुर आईटीआई के पास का है.
निजी अस्पताल में भर्ती कराया:इधर, गोलीबारी की घटना में घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां फिलहाल चिकित्सक की देखरेख में जख्मी का इलाज किया जा रहा है. घायल युवक नगर थाना इलाके के अहिरपुरवा मुहल्ला निवासी 35 वर्षीय दीपनारायण सिंह है, जो आज अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर जमीन के सिलसिले से धरहरा की ओर गया हुआ था.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: इसी बीच हथियार से लैस बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सहित भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. साथ ही गोली मारने वाले अपराधियों की शिनाख्त करने और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई.
जमीन के सिलसिले से निकला था: इस संबंध में सदर एसडीपीओ परिचय कुमार ने बताया कि घायल युवक की पहचान हो गयी है. वह नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा निवासी 35 वर्षीय दीपनारायण सिंह है. बुधवार को वह अपने एक साथी के साथ जमीन के सिलसिले से धरहरा की ओर जा रहा था. तभी पहले से घात लगाये बैठे 3 अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया है. फिलहाल वह खतरें से बाहर है.
"अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. घायल युवक को दाहिने साइड में कमर के पास गोली लगी है, जो पेट में जाकर फंस गई है. गोली निकालने के लिए युवक का ऑपरेशन किया जा रहा है. ऑपरेशन के बाद उसे ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा." - परिचय कुमार, एसडीपीओ
इसे भी पढ़े- पटना के पुनाईचक सब्जी मंडी में अंधाधुंध फायरिंग, बदमाशों ने दुकानदार समेत 3 लोगों को मारी गोली