झालावाड़ : जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त के पैसे हड़पने के लिए खुद के साथ लूट की फर्जी साजिश रच डाली. पुलिस की जांच में इस मामले से पर्दा उठा. रविवार को पुलिस ने लूट की झूठी साजिश रचने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है.
सीसीटीवी में नहीं मिला कोई सबूत : अकलेरा थाना प्रभारी सहदेव मीणा ने बताया कि गत दिनों अलवर निवासी राजेश कुमार कोली ने शिकायत दी थी, जिसमें उसने बताया कि वह अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर एक बैग में करीब 1.50 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. इसी दौरान उसकी स्कूटी पंचर हो गई और वो पैदल ही बैंक जाने लगा. इस दौरान दो अज्ञात आरोपियों ने रास्ते में उससे बैग लूट लिया. पीड़ित की शिकायत के बाद मामले में अनुसंधान शुरू किया गया. सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो पीड़ित न तो घर से कोई स्कूटी लेकर निकला और न ही मौके पर कोई बैग दिखा. पुलिस ने परिवादी से कड़ाई से पूछताछ की गई तो लूट की फर्जी साजिश का पर्दाफाश हुआ.