नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में एक लड़की पर गोली चलाने की घटना सामने आई है. वह नाबालिग है, जबकि आरोपी पहले से शादीशुदा है. आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग और आरोपी के बीच में शादी को लेकर कोई बातचीत हुई थी, जो विवाद में तब्दील हो गई थी. इसी के चलते आरोपी ने उस पर गोली चला दी. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि नाबालिग का अस्पताल में इलाज जारी है.
दरअसल, मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के डूंडाहेड़ा इलाके का है, जहां गोली चली है. इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. मामले में आरोपी रवि को हिरासत में ले लिया गया है और जांच की जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सबूत एकत्रित किए हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. लड़की के होश में आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.