झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शक, रंजिश और कत्ल! आखिर क्यों, पति ने ले ली युवक की जान - Youth Murder in Gumla - YOUTH MURDER IN GUMLA

Murder of Young Man. जिला में रविवार की दोपहर को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक को कुदाल से काटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर से फरार हो गया.

man-murdered-on-suspicion-of-having-illicit-relations-with-his-wife in gumla
सिसई थाना की तस्वीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 4, 2024, 10:21 PM IST

गुमला: जिला के सिसई थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक को कुदाल से काटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी व्यक्ति कुदाल फेंककर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर थानेदार संदीप कुमार यादव व एसआई कृष्ण कुमार पासवान दलबल के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. वहीं, हत्या में प्रयुक्त कुदाल को मौके पर से जब्त कर थाना ले जाया गया. मृतक की पहचान सिसई थाना क्षेत्र निवासी पारस साहू (25) के रूप में हुई.

वहीं, आरोपी भी इसी सिसई थाना क्षेत्र का रहने वाला है. घटना के बाद पुलिस आरोपी की तालाश में जुट गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ पारस का अवैध संबंध के शक में घटना को अंजाम दिया है. पारस और आरोपी की पत्नी का पूर्व में अवैध संबंध को लेकर पंचायत भी हुई थी. जिसमें पारस ने फिर से ऐसी गलती नहीं करने की बात कही थी. इसके बाद किसी तरह से मामला को रफा दफा कराया गया था. मामले के बाद वह (मृतक) मजदूरी करने सिक्किम चला गया था. दो साल बाद वह 15 दिन पहले ही अपने गांव लौटा था.

पारस रविवार की दोपहर को आरोपी के घर के पास अकेले बैठा हुआ था. उस वक्त घर पर ताला लगाकर सभी खेत गए हुए थे. इसी बीच आरोपी की मां आ गईं और पारस को गाली देकर वहां से भगाने लगी. बेटा के साथ गालीगलौज होते सुन पारस की मां आई और आरोपी की मां से उलझ गई. इसी दौरान खेत की ओर से लौट रहे आरोपी आया और पारस साहू के सिर में कुदाल से तीन से चार बार हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही पारस की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी मौके पर से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:आठ अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरफ्तार, गोवंशीय पशु और मोटरसाइकिल बरामद

ये भी पढ़ें:घायल युवक की 24 दिन बाद मौत, पुलिस वाहन की टक्कर से हुआ था हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details