नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है. 21 मई को हुए एक शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने आज शुक्रवार को मृतक के साले को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि साले ने ही अपने जीजा को मौत के घाट उतारा था. इस घटना में साले के दोस्त भी शामिल थे. पुलिस ने आरोपी जीशान को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उसके 4 दोस्तों को भी पकड़ा है, जिन्होंने मौजपुर नाले में अपराध में इस्तेमाल हथियार और कपड़े फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश की थी.
दरअसल, मृतक शाहबाज ससुराल में अपनी पत्नी से मिलने आया था, ससुराल से जब वह वापस जा रहा था तभी गुरुद्वारे वाली गली में कुछ लड़कों ने उसे घेर लिया और चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें-छात्रों के कमरे से मोबाइल, लैपटॉप और कैश चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार