दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दीदी से जीजा करता था मारपीट, बौखलाए साले ने उतारा मौत के घाट, पढ़ें पूरी कहानी - Man kills brother in law In Delhi - MAN KILLS BROTHER IN LAW IN DELHI

Man kills brother in law In Delhi: दिल्ली के जाफराबाद में एक साले ने अपने ही जीजा की हत्या कर दी. पकड़े जाने के बाद आरोपी ने बताया कि उसकी बहन के साथ जीजा मारपीट करता था.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 24, 2024, 7:52 AM IST

Updated : May 24, 2024, 10:32 AM IST

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है. 21 मई को हुए एक शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने आज शुक्रवार को मृतक के साले को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि साले ने ही अपने जीजा को मौत के घाट उतारा था. इस घटना में साले के दोस्त भी शामिल थे. पुलिस ने आरोपी जीशान को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही उसके 4 दोस्तों को भी पकड़ा है, जिन्होंने मौजपुर नाले में अपराध में इस्तेमाल हथियार और कपड़े फेंककर सबूत मिटाने की कोशिश की थी.

दरअसल, मृतक शाहबाज ससुराल में अपनी पत्नी से मिलने आया था, ससुराल से जब वह वापस जा रहा था तभी गुरुद्वारे वाली गली में कुछ लड़कों ने उसे घेर लिया और चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें-छात्रों के कमरे से मोबाइल, लैपटॉप और कैश चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार

पुलिस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई थी. इसी दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लग गई. जिससे आरोपी जीशान की पहचान हो गई. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि लगभग एक साल पहले उसकी बहन ने मृतक शाहबाज़ के साथ प्रेम विवाह किया था. वह उसकी बहन को ठीक से नहीं रखता था. आए दिन उसके साथ मारपीट करता था.

21 मई को मृतक अपने ससुराल पहुंचा और वहां झगड़ा करने लगा. झगड़ा होने के बाद वह घर से निकल गया. तभी जीशान ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शाहबाज की चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. उसने हत्या में इस्तेमाल चाकू और कपड़ों को नाले में फेंक कर वापस घर आ गये. पुलिस ने उस हथियार को बरामद कर लिया है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है.

यह भी पढ़ें-नोएडा: फैक्ट्री के अंदर मृत अवस्था में मिला सिक्योरिटी गार्ड, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : May 24, 2024, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details