बहरोड. जिले के कांकर दोपा गांव के पास मंगलवार रात को युवक का शव मिलने से हड़कंप मंच गया. शव मिलने की सूचना पर बहरोड पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया.
नशे में देख, मारपीट की : बहरोड सीटी पुलिस के एएसआई शीशराम ने बताया कि जांच में सामने आया है कि युवक रामप्रताप उत्तर प्रदेश का रहने वाला था, जो बहरोड में एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी का काम करता था. मंगलवार की शाम को उसने शराब पी थी. कंपनी में काम पर नहीं आने पर ठेकेदार शशिकांत युवक के कमरे पर पहुंचा और उसे शराब के नशे में देखकर गुस्से में उसके साथ मारपीट कर दी. आशंका जताई जा रही है कि इस कारण उसकी मौत हो गई. इसके बाद ठेकेदार और उसके अन्य सहयोगियों ने शव को कमरे से उठाकर पास ही खड़ी बस के टायर के नीचे डाल दिया, ताकि मामला दुर्घटना का लगे. वहीं, ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.