नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां बुधवार को पूर्वी जिले के शकरपुर इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के कारण अपनी पत्नी और नाबालिग साले की पेचकस घोंपकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन जैसे ही मामले का पता पुलिस को चला तो उसने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
भांजे का जन्मदिन मनाने बहन के घर आया था:जानकारी के अनुसार, महिला शकरपुर इलाके में अपने पति और बच्चे के साथ रहती थी, और साहिबाबाद में एक स्कूल शिक्षका के रूप में काम करती थी, उसका भाई 12वीं कक्षा में पढ़ता था. वो परिवार के साथ यूपी के मथुरा में रहता था और 14 अप्रैल को अपनी बहन के यहां भांजे का जन्मदिन मनाने के लिए आया था. घटना के बाद पुलिस ने मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया गया है.
फोरेंसिक टीम ने की घटनास्थल की जांच:पूर्वी दिल्ली जिले के डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि बुधवार सुबह 10 बजे के करीब शकरपुर के एक मकान में झगड़े की कॉल मिला. सूचना मिलते ही शकरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल से दो शव बरामद हुए. क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की. शुरुआती पूछताछ में पता चला कि मृतका और उसका पति के बीच झगड़ा हुआ था और झगड़े के बाद से ही वह फरार है.