मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पारिवारिक विवाद में बेटे ने ले ली मां की जान, पुलिस मामले की जांच में जुटी - SON KILLED HIS MOTHER INDORE

इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का मामला. आरोपी ने अपनी मां पर पत्थर के चकले से कर दिया हमला.

Son killed his mother in Indore
इंदौर में बेटे ने की मां की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 3:45 PM IST

इंदौर: इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स ने अपनी मां पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. आफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है.

पूरा मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र में रहने वाली पिंकी का अपने पति शंकर से पारिवारिक विवाद चल रहा है. देर रात शंकर अपनी मां रेखा को लेकर विवाद के संबंध में पिंकी से बातचीत करने के लिए पहुंचा. इसी दौरान पिंकी और रेखा में जमकर विवाद हो गया. इसी दौरान शंकर ने अपनी मां पर पत्थर के चकले से हमला कर दिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

ये भी पढ़ें:

बैतूल में आधी रात नाबालिग की चाकू मारकर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी को पीट-पीटकर पहुंचा अस्पताल

सूटकेस से अचानक खून निकलने का क्या था राज? बाप-बेटी ने कर दिया बड़ा अपराध, मच गया हड़कंप

घटना को अंजाम देकर आरोपी हो गया फरार

वहां मौजूद लोगों ने रेखा को गंभीर हालत में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मां की मौत की जानकारी होते ही आरोपी बेटा फरार हो गया. पुलिस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे की तलाश में जुटी है. वहीं एसीपी नंदिनी शर्मा का कहना है कि पारिवारिक विवाद में बेटे ने ही अपनी मां की हत्या की है. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मामले में पुलिस ने मुकदमा कायम कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. हत्याकांड को लेकिन पारिवारिक विवाद में अंजाम दिया गया है. पुलि को आरोपी के पकड़े जाने के बाद मामले में कई और खुलासे होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details