जीपीएम में सड़क किनारे झुलसा मिला शख्स, मझगवां में किराना दुकान जलकर खाक - Fire broke out
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के बेलझिरिया गांव में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के सड़क किनारे जली अवस्था में मिला है. उसे इलाज के लिए जीपीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जिले के ही मझगवां गांव में स्थित एक किराने की दुकान में देर रात आग लग गई. आगजनी से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है.
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही के बेलझिरिया गांव में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के सड़क किनारे मिला है. उसका शरीर गंभीर रूप जला हुआ था. परिजनों ने उसे इलाज के लिए मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
सड़क किनारे जला हुआ मिला युवक: मरवाही थाना क्षेत्र के बेलझिरिया गांव में रहने वाले मुकुंद गुरुवार को गांव के सड़क किनारे गंभीर रूप से जली अवस्था में मिला. सूचना मिलते ही परिजनों ने मुकुंद को तत्काल 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर मुकुंद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहा पर मुकुंद की हालत गंभीर बनी हुई है.
इलेक्ट्रिक बर्न की चपेट में आने की आशंका: जीपीएम जिला अस्पताल के डॉक्टरों की मानें तो मुकुंद किसी इलेक्ट्रिक बर्न की चपेट में आने से घायल हुआ है. वह लगभग 70 प्रतिशत तक जल गया है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं परिजनों ने बताया कि मुकुंद की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती. गुरुवार को भी वह सुबह से घर के बाहर ही था. बाद में उन्हें पता चला कि वो जली अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ है.
मझगवां में किराना दुकान जलकर खाक: पेंड्रा थाना क्षेत्र के मझगवां गांव में गुरुवार रात एक किराने में आग लग गई. आगजनी से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. दुकान में रखा नगदी भी जलकर खाक हो गया है. दुकान में आग की सूचना मालिक को लगी तो वह फौरन अपने दुकान पहुंचा, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था. दुकान में शॉट सर्किट से आग लगने संभावना जताई जा रही है. दुकानदार को इस घटना से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. जीपीएम पुलिस घटना को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल कर रही है.