हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Video - शिकंजे में "आदमखोर"...घंटों की मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ...बच्ची को मार चुका था - LEOPARD IN PANIPAT - LEOPARD IN PANIPAT

Leopard In Panipat: हरियाणा के पानीपत में आखिरकार काफी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया गया है. तेंदुए को पकड़ने के लिए तीन दिन से पुलिस और वन विभाग की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी था और ड्रोन के जरिए तेंदुए की तलाश की जा रही थी. तेंदुए ने बच्ची को अपना शिकार भी बना लिया था.

Man eating leopard spreading terror caught in Panipat of Haryana
शिकंजे में "आदमखोर" (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 16, 2024, 3:30 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 4:45 PM IST

पानीपत:हरियाणा के पानीपत जिले में दहशत फैला रहा तेंदुआ आखिरकार शिकंजे में आ ही गया. पुलिस और वन विभाग की टीम ड्रोन के जरिए तीन दिन से उसकी तलाश में जुटी थी. रविवार को तेंदुआ पानीपत में भैंसवाल गांव के पास देखा गया, जिसके बाद तेंदुए को पकड़ने की कोशिशें शुरू हुई और सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया गया.

पानीपत में आतंक फैला रहा था तेंदुआ (Etv Bharat)

पानीपत में आतंक फैला रहा था तेंदुआ :पानीपत में तेंदुए ने काफी ज्यादा दहशत फैला रखी थी. यहां तक कि उसने 4 साल की बच्ची को भी मार दिया था. तेंदुए की दहशत से यमुना के पास के गांव के लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया था. प्रशासन ने भी लोगों को एडवाइजरी जारी की थी कि जब तक तेंदुआ पकड़ा ना जाए, तब तक किसान शाम होने के बाद अकेले खेत में ना जाए. साथ ही शाम होते ही सभी अपने घरों में चले जाएं, ताकि सुरक्षित रह सकें. अगर किसी सूरत में घर से बाहर जाना भी पड़े तो 2 या 3 लोगों के साथ जाएं.

घंटों की मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ (Etv Bharat)

शिकंजे में आया आदमखोर :पुलिस बल और वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की लगातार कोशिशें कर रही थी. यहां तक कि ड्रोन के जरिए भी तेंदुए की तलाश की जा रही थी. इसके बाद रोहतक से आई वन विभाग की टीम को तेंदुए नज़र आया जिसके बाद टीम ने ट्रेंकुलाइजर गन का इस्तेमाल किया और तेंदुए के बेहोश होने का इंतज़ार किया. इसके बाद तेंदुए पर जाल डालते हुए आखिरकार आदमखोर तेंदुए को शिकंजे में ले लिया गया. इसके बाद टीम तेंदुए को पकड़कर ले गई और आदमखोर का इलाके से आतंक का ख़ात्मा हुआ.

शिकंजे में "आदमखोर" (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

Last Updated : Jun 16, 2024, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details