राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर से टहलने निकले शख्स को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत के बाद परिवार में पसरा मातम - टहलने निकले शख्स को वाहन ने रौंदा

Road Accident in Dholpur, धौलपुर में घर से टहलने निकले एक शख्स की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.

Road Accident in Dholpur
Road Accident in Dholpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 1, 2024, 6:41 PM IST

धौलपुर.बाड़ी शहर के धौलपुर रोड पर गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. घटना के दौरान शख्स टहलने के लिए अपने घर से बाहर निकला था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया. इस हादसे में जख्मी शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाड़ी अस्पताल भेज दिया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

टाउन चौकी प्रभारी राजेंद्र गिरी ने बताया कि गुरुवार को धौलपुर रोड पर कप्तान ढाबे के पास एक अज्ञात वाहन ने बर्रेड ग्राम निवासी 27 वर्षीय युवक मुकेश पुत्र महाराज सिंह गुर्जर को कुचल दिया. इस हादसे में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी रखवाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही घटना में लिप्त अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें -शहर से मजदूरी कर साइकिल से वापस घर लौट रहा था मजूदर, ट्रक ने कुचला

मृतक था तीन बच्चों का पिता : सदर थाना क्षेत्र के बर्रेड ग्राम निवासी 27 वर्षीय मृतक मुकेश कुमार पुत्र महाराज सिंह गुर्जर की शादी करीब सात वर्ष पूर्व हुई थी. उसके दो लड़की और एक लड़का है. उसके पिता महाराज सिंह खेती किसानी का काम करते हैं. परिवार में मुकेश से बड़े दो भाई हैं. मुकेश शादी के बाद से बाड़ी में कमरा लेकर किराए पर रहता था और नौकरी के लिए कंपटीशन की तैयारी कर रहा था. वहीं, गुरुवार को रोजाना की तरह घर से घूमने निकला था, तभी अचानक हादसे का शिकार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details