धौलपुर.बाड़ी शहर के धौलपुर रोड पर गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. घटना के दौरान शख्स टहलने के लिए अपने घर से बाहर निकला था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया. इस हादसे में जख्मी शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाड़ी अस्पताल भेज दिया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
टाउन चौकी प्रभारी राजेंद्र गिरी ने बताया कि गुरुवार को धौलपुर रोड पर कप्तान ढाबे के पास एक अज्ञात वाहन ने बर्रेड ग्राम निवासी 27 वर्षीय युवक मुकेश पुत्र महाराज सिंह गुर्जर को कुचल दिया. इस हादसे में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी रखवाया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही घटना में लिप्त अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.