उदयपुर.जिले के भींडर कस्बे में मदन मोहन पाटीदार हत्याकांड मामले का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने शातिर महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पाटीदार को कस्बे के सरकारी हॉस्पिटल के बाहर छोड़कर फरार हो गए थे.
विधायक की दखल के बाद मामले का खुलासा : जिला पुलिस अधीक्षक भुवण भूषण यादव ने बताया कि 1 फरवरी को मदन मोहन पाटीदार अपने घर से निकला, लेकिन वह शाम को अपने घर नहीं पहुंचा. दूसरे दिन परिजनों को पाटीदार का शव भींडर कस्बे के हॉस्पिटल के बाहर होने की सूचना मिली. इसपर वे मौके पर पहुंचे और शव देखने के बाद हत्या की आंशका जाहिर की. पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू की. एक बार पुलिस ने इस मामले को एक्सीडेंट करार दे दिया. विधायक उदयलाल डांगी की दखल के बाद पुलिस ने दोबारा हॉस्पिटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की.