उज्जैन।शहर के थाना नानाखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत होटल रिद्धि सिद्धि में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक एक शख्श बेहोशी की हालत में कमरे में पड़ा हुआ मिला. उसे आनन फानन में होटल स्टाफ ने पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उपचार के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में शख्स की मौत हो गई. पता चला है कि इंदौर निवासी युवक अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. हाल ही में उज्जैन आया था, जहां वह होटल में अकेला ठहरा हुआ था. इस घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
होटल के रूम में बेहोश मिला शख्स
नानाखेड़ा थाना पुलिस का कहना है ' युवक उज्जैन आकर अकेला क्यों ठहरा यह जांच का विषय है. जबकि दो दिन पहले परिवार ने इंदौर में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रविवार को चेकआउट का समय था, तो स्टाफ को यह युवक रूम में बेहोश पड़ा मिला. नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में इसके पहले भी सुसाइड करने के मामले सामने आ चुके हैं. नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक बार प्रेमी जोड़े ने सुसाइड किया था. इसके बाद एक युवक ने सुसाइड किया था.
यहां पढ़ें... |