नई दिल्ली:दिल्ली में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. दिल्ली पुलिस राज्य में सख्त सुरक्षा व्यवस्था होने का दावा करती है. लेकिन हर रोज बढ़ते अपराध पुलिस के दावों की पोल खोल रही है. ताजा मामला बाहरी दिल्ली के समयपुर बादली थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. रविवार रात हत्यारों ने इस वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, पहले तीन से चार लोग मौका ए वारदात पर पहुंचे और शहजाद अली के साथ गाली गलौज करने लगे. कुछ देर बाद एक युवक हाथ में चाकू लिए वहां आता है और आते ही उस पर चाकू से वार कर देता है. शहजाद खुद को बचाने के लिए आवाज लगता है, लेकिन वहां खड़े लोग सिर्फ तमाशा देखते रहते हैं और आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. युवक की उम्र 20 साल बताई जा रही है, जो एक सैलून की दुकान चलाता है.