झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खाना मांगा तो मुंह पर फेंक दिया, गुस्साए ससुर ने कर दिए बहू के कई टुकड़े - FATHER IN LAW KILL DAUGHTER IN LAW

धनबाद के गोमो में एक शख्स ने अपनी बहू की निर्मम हत्या कर दी. उसके बाद शव को नदी में फेंक दिया.

father-in-law-killed-his-daughter-in-law-by-stick-in-dhanbad
घटनास्थल पर मौजूद लोग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2024, 12:13 PM IST

धनबाद: गोमो के जीतपुर जमुनिया नदी में एक महिला का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. महिला की पहचान बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के दहियारी गांव निवासी सूरज रजवार की पत्नी गीता देवी के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना के संबंध में बताया गया कि विगत 19 अक्टूबर की दोपहर लगभग 12 बजे महिला के ससुर मिलन रजवार ने अपनी बहू से खाना मांगा, लेकिन बहू ने खाना लाया और उनके शरीर के ऊपर फेंक दी. जिसके बाद उनके ससुर ने अपनी बहू को अकेला पाकर धारदार टांगी से हत्या कर दी. फिर ससुर ने उसके शव को कपड़े में लपेटकर साइकिल से धनबाद जिले के गोमो स्थित हरिहरपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया नदी में फेंक दिया.

जानकारी देते जिला परिषद सदस्य और आरोपी (ETV BHARAT)

घटना के बाद महिला के पति सूरज रजवार द्वारा महिला के गुमशुदगी की सूचना बोकारो के नावाडीह थाना को दी. इस मामले की जांच का जिम्मा नावाडीह थाना के एसआई मो. शमीम अंसारी को मिला. एसआई मो. शमीम ने जांच के दौरान महिला के सभी परिजनों को थाना बुलाया.

इस दौरान महिला के ससुर मिलन रजवार ने घर के सदस्यों को कहा कि मैंने अपनी बहू की हत्या की है, इसलिए मैं सिर्फ थाना जाऊंगा. ससुर के बयान के बाद परिजन उसे थाना ले गए और उसकी निशानदेही पर महिला के शव को बरामद कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. महिला का पति मजदूरी का कार्य करता है. महिला के ससुर ने बताया कि उसके पुत्र ने पिछले वर्ष इस महिला से कोर्ट मैरेज किया था. महिला पहले से ही शादीशुदा थी. उससे बच्चा भी है. मृतक गीता देवी बलियापुर थाना क्षेत्र के दूधिया की रहने वाली थी.

बोकारो के नवाडीह थाना के सब इंस्पेक्टर मो शमीम ने बताया कि 19 अक्टूबर से ही गीता देवी घर से गायब थी. पति के द्वारा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. ससुर ने बाद में कबूल किया कि उसने ही टांगी से मारकर उसकी हत्या की है. ससुर की निशानदेही पर नावाडीह थाना की पुलिस ने धनबाद के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के एक नदी से शव को बरामद कर लिया है. शव कई टुकड़ों में है. ऐसा लगता है कि शव के कुछ टुकड़े ससुर ने इधर-उधर फेंक दिए हैं. इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जहर देकर हत्या करने का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें:धनबाद में बाबला खान को अपराधियों ने मारी गोली, गैंगस्टर फहीम खान के पिता-भाई की हत्या का है आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details