छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अपने ही खेत के ट्यूबवेल हाउस में मिली युवक की लाश - Kawardha Crime - KAWARDHA CRIME

Kawardha Crime, Kawardha Murder कवर्धा में एक युवक की लाश उसके ही खेत के ट्यूबवेल हाउस में पड़ी मिली. युवक हर रोज की तरह खेत गया था. काफी देर तक जब घर नहीं लौटा तो घर वाले ढूंढते हुए पहुंचे. जहां युवक की लाश मिली. गले में फंदा था, मुंह और नाक से खून निकला हुआ था.

Kawardha Murder
कवर्धा में युवक की लाश मिली (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2024, 1:15 PM IST

कवर्धा: कबीरधाम जिले के बाजार चार भाटा के बनिया खूर्द गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली. मृतक सागर साहू मंगलवार सुबह घर से खेत जाने निकला था. शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. बेटे की खोजबीन शुरू की. इसी दौरान परिजन उसे ढूंढते हुए खेत पहुंचे जहां ट्यूबवेल हाउस में युवक की लाश पड़ी हुई थी.

अपने ही खेत में संदिग्ध परिस्थिति में मिली युवक की लाश: युवक की हालत देखकर परिजनों के पांव तले जमीन खिसक गई. युवक की लाश जमीन पर थी. नाक, मुंह और हाथ में चोट के निशान थे, जहां से खून बह रहा था. मौके पर आसपास घसीटने जैसे निशान थे. गले में पतली सी रस्सी का फांसी का फंदा लगा हुआ था, जो एक केबल तार से बंधा था. युवक की लाश देखकर परिजनों और गांव वालों के होश उड़ गए. तुरंत पुलिस को बुलाया गया.

कवर्धा पुलिस जांच में जुटी: हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों और गांव वालों से पूछताछ और जांच शुरू की. बाजार चारभाटा चौकी प्रभारी संतोष ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को युवक की लाश मिली है. मृतक सागर साहू की लाश उसके ही खेत के ट्यूबवेल हाऊस में थी. युवक के नाक मूंह से खून बह रहा था, मामले में मर्ग कायम कर शव को फोरेंसिक जांच के लिए रायपुर मेकाहारा भेजा गया. मामले की जांच की जा रही है.

डीजे पर डांस में विवाद के बाद सामूहिक हत्याकांड, दो और आरोपी गिरफ्तार - Bhilai Triple Murder
बंदरों की सुरक्षा को लेकर वनविभाग का प्लान, जानिए क्यों बढ़ रही आबादी - Safety of monkeys
डिप्टी सीएम विजय शर्मा के सामने हुआ एक्सीडेंट, काफिला रोककर घायलों को खुद भेजा अस्पताल - Deputy CM Vijay Sharma

ABOUT THE AUTHOR

...view details