दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: टोटका करने के लिए युवक की गर्दन काटकर हत्या, अब पुलिस के हत्थे चढ़े हत्यारे - Sahibabad Murder Case

Sahibabad Murder Case accused arrested: गाजियाबाद पुलिस ने थाना टीलामोड़ क्षेत्र में सिर कटे शव की जांच में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि दोनों ने टोटका करने के लिए युवक की हत्या कर थी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 16, 2024, 5:31 PM IST

गाजियाबाद पुलिस ने किया मामले का खुलासा. (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद केटीलामोड़ थाना क्षेत्र में 22 जून को लोनी भोपुरा रोड पर सड़क किनारे सिर कटा शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान ताहिरपुर दिल्ली के रहने वाले विकास उर्फ मोटा (24) और हुसैनी बिहार के रहने वाले धंनज्य (25) के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक ऑटो रिक्शा, एक ई-रिक्शा और छुरियां बरामद की हैं.

पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों ने टोटका करने के लिए बिहार के रहने वाले राजू कुमार नाम के युवक की हत्या कर थी. दोनों को टोटका करने के लिए युवक का सिर चाहिए. दोनों ने राजू को नशे में देखकर उसको पकड़ लिया. इसके बाद उसे दिल्ली के कमला नगर मार्केट स्थित कमरे में लेकर गए, जहां युवक की गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपित ऑटो से शव को लाकर टीला मोड़ में लोनी भोपुरा रोड पर फेंक दिया. और इसी रास्ते से वापस दिल्ली फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-दो लोगों की निर्मम हत्या का सजायाफ्ता फरार दोषी गिरफ्तार, पैरोल पर रिहाई के बाद से था फरार

आरोपियों ने बताया कि उन्हें तंत्र-मंत्र के जरिए पैसा कमाने का लालच देकर इस जघन्य अपराध में शामिल किया गया था. उन्होंने बताया कि विकास ने मानव खोपड़ी से तंत्र-मंत्र की क्रिया कर पैसे कमाने की योजना बनाई थी, जिसके लिए उन्होंने राजू कुमार की हत्या की. वहीं पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली नंगली विहार में नौ साल के बच्चे की छठ घाट में डूबने से मौत, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details