दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पत्नी को प्रेमी संग देख पति हुआ बेकाबू, 21 साल के प्रेमी को पीट-पीट कर मार डाला, शास्त्री पार्क इलाके का मामला - MAN BEATEN TO DEATH IN SHASTRI PARK

-शास्त्री पार्क इलाके में सनसनीखेज वारदात -21 साल के युवक की बेरहमी से हत्या -अवैध संबंधों के चलते हत्या ! -आरोपी ने कबूला गुनाह-पुलिस

MURDER IN SHASTRI PARK
शास्त्री पार्क इलाके का मामला (SOURCE: LEFT IMAGE ETV BHARAT, RIGHT IMAGE ANI)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक युवक की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है, आरोप है कि मृतक के आरोपी की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे और उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय शास्त्री पार्क निवासी के तौर पर हुई है.

बताया जा रहा है कि सोमवार को अपनी पत्नी को युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख आरोपी पति भड़क उठा, उसने युवक और पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

सोमवार सुबह हुई वारदात
डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि सोमवार दोपहर मारपीट के संबंध में शास्त्री पार्क थाना पुलिस को सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. तब तक घायल को उसके परिजनों की ओर से जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था. पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची लेकिन घायल की हालत कुछ बताने की स्थिति में नहीं थी. उसकी स्थिति गंभीर होता देख इस जीटीबी अस्पताल में रेफर किया गया.

रात 9 बजे शख्स ने तोड़ा दम
पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, इस बीच सोमवार रात 9 बजे जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़ित ने दम तोड़ दिया. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. डीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला कि पीड़ित के घर के पास रहने वाले अजमत ने उसके साथ मारपीट की थी. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. अजमत को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि सोमवार सुबह 9:00 बजे जब वह कम से घर लौटा तो उसकी पत्नी आपत्तिजनक स्थिति में थी. यह देखकर उसने अपना आपा खो दिया और पीड़ित युवक और पत्नी दोनों की पिटाई कर डाली.

डीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि पीड़ित युवक का आरोपी की पत्नी से कुछ महीनो से अवैध संबंध था. आरोपी की गैर हाजिरी में वो अक्सर उसकी पत्नी से मिलता था. बहरहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-नोएडा में नाबालिग ने की भाई की हत्या, मृतक की पत्नी से करता था प्रेम

ये भी पढ़ें-नोएडा में अवैध संबंध के शक में प्रेमी ने किया महिला की हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details