राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पति ने पत्नी और तीन बच्चों पर किया तवे से हमला, फिर की आत्महत्या की कोशिश, पांचों जेएलएन अस्पताल में भर्ती - MAN ATTACKED WIFE AND 3 CHILDREN

लोहागल गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी और तीन बच्चों पर लोहे के तवे से हमला कर दिया. ​इसके बाद उसने आत्महत्या की कोशिश की.

Man attacked wife and 3 children
पति ने पत्नी और बच्चों पर किया हमला (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2025, 8:40 PM IST

अजमेर: लोहागल गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों पर लौहे के तवे से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी ने आत्महत्या करने की कोशिश की. पत्नी-पत्नी और उनके तीन बच्चों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां हमलावर शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की वजह गृह क्लेश बताई जा रही है.

पति ने इसलिए किया परिवार पर हमला (ETV Bharat Ajmer)

क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि लोहागल क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले रामलाल ढोली ने गृह क्लेश के चलते शुक्रवार को अपनी पत्नी और बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया. पत्नी और बच्चों को लहूलुहान करने के बाद आरोपी छत पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की कोशिश की. इस घटना से लोहागल गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को दी.

पढ़ें:महिला पर पूर्व पति ने फेंका एसिड, 60 फीसदी से ज्यादा झुलसी, इलाज जारी - ACID ATTACK IN KOTA

ग्रामीणों ने पांचों घायलों को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया. हमले में पत्नी और तीनों बच्चों के सिर पर तवे के वार से चोट आई है. जबकि हमलावर के छत से छलांग लगाने से पैरों, कमर और सिर पर चोट लगी है. परिवार के पांचों लोगों को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. चारण ने बताया कि गृह क्लेश के कारण आरोपी रामलाल ढोली मानसिक तनाव में था. हमले में आरोपी रामलाल ढोली की पत्नी 35 वर्षीय ममता, 16 वर्षीय बेटा भूपेंद्र, 13 वर्षीय बेटी खुशी और 11 वर्षीय बेटी तोशिका घायल हुए हैं.

पढ़ें:पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या करने का आरोपी पति गिरफ्तार, पुत्र को भी किया था घायल - MAN ARRESTED IN WIFE MURDER CASE

उन्होंने बताया कि रामलाल ढोली पेशी से दिहाड़ी मजदूरी करता है और लोहागल गांव में एक किराए के मकान में रहता है. पड़ताल में सामने आया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. फिलहाल पांचों का अस्पताल में इलाज जारी है. उपचार के बाद सभी के बयान लिए जाएंगे और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details