चारण समाज के लोगों ने जयपुर में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा (ETV Bharat Jaipur) जयपुर. बालोतरा में चारण समाज के व्यक्ति पर जानलेवा हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना को लेकर प्रदेश भर में चारण समाज की ओर से लगातार धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में जयपुर में भी चारण समाज ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई और हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं, जैसलमेर में भी सर्व समाज ने विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
प्रांतीय चारण सभा के अध्यक्ष सज्जन सिंह कोट ने बताया कि पुलिस में रिपोर्ट देने के कारण हमलावरों ने प्रतापदान चारण का तलवार से गला रेत दिया. हमारी मांग है कि इस घटना के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए. ग्रेटर नगर निगम के पार्षद विकास बारठ का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद हमलावरों ने दोबारा उसपर हमला किया. इसे लेकर सर्व समाज में भी आक्रोश है. सभी ने इसकी घोर निंदा की है. उन्होंने मांग कि है कि पीड़ित को उचित आर्थिक सहायता देकर न्याय दिया जाए.
पढ़ें. धारदार हथियार से व्यक्ति पर जानलेवा हमला, जोधपुर रेफर, भाटी का पुलिस पर गंभीर आरोप - Balotra Crime
प्रतापदान मामले में चारण समाज की मांगने
- प्रतापदान चारण को एम्स स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएं
- पीड़ित और उसके परिवार को तुरंत सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए.
- हमला करने वालो को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
- पुलिस लापरवाही की उच्च स्तरीय जांच करके, थाना प्रभारी को तुरंत हटाया जाए
- पीड़ित के परिवार को आर्थिक मुवावजा दिया जाए और लूटे गए पैसे दिलाने का प्रबंध किया जाए.
- ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए पुलिस को सर्वसमाज की बैठक बुलाकर भाईचारे को स्थापित करने का प्रयास करना चाहिए.
ये है मामला :बालोतरा में चारण समाज के एक व्यक्ति प्रतापदान पर कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया था. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके दो दिन बाद ही प्रतापदान पर फिर से हमलावरों ने हमला कर दिया और तलवार से गला रेत दिया. प्रतापदान का जोधपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इसको लेकर प्रांतीय चारण सभा के अध्यक्ष सज्जन सिंह कोट के नेतृत्व में चारण समाज के लोग गुरुवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और घटना को लेकर विरोध जताया. इसके साथ ही उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय नीलिमा तक्षक को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया.
जैसलमेर में भी विरोध प्रदर्शन :बालोतरा में प्रतापदान चारण पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में सर्व समाज ने जैसलमेर में गुरुवार को रोष प्रकट किया. सर्व समाज के बैनर तले मुख्यमंत्री भजनलाल के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. सर्व समाज के प्रतिनिधियों का आरोप है कि आरोपी ने आपसी विवाद में 29 अप्रैल को लोहे के गर्म सरियों से पीट-पीट कर प्रतापदान की हत्या का प्रयास किया. हमले की सूचना पुलिस थाना बालोतरा में दी गई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. घटना के दो दिन बाद बुधवार को दुबारा तलवार से गला रेता गया. ऐसे में मांग है कि मामले की जांच स्थानीय पुलिस से न करवाकर अन्य एजेंसी से करवाई जाए और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.