दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कैब ड्राइवर की आंख में चाकू मारकर लूटा था मोबाइल, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार - man arrested who stabbed cab driver - MAN ARRESTED WHO STABBED CAB DRIVER

Man arrested who stabbed cab driver: राजधानी में कैब ड्राइवर की आंख में चाकू मारकर मोबाइल लूटने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..

कैब ड्राइवर की आंख में चाकू मारने वाला गिरफ्तार
कैब ड्राइवर की आंख में चाकू मारने वाला गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 12, 2024, 8:03 AM IST

नई दिल्ली: कैब ड्राइवर के आंख में चाकू मारकर मोबाइल लूटने वाले बदमाश को मयूर विहार थाने की पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को त्रिलोकपुरी से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है. उसकी पहचान विजय सिंह के रूप में हुई है. डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया ने बताया की 8 सितंबर को की रात लगभग 11.20 बजे रात को मयूर विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आंख में चाकू मारे जाने की सूचना मिली थी.

इसके बाद इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार, एसआई विशाल और हेड कॉन्स्टेबल घटनास्थल पहुंचे, जहां पता चला कि घायल मंगल प्रसाद राम बृज को एलबीएस अस्पताल भेजा गया है. टीम ने अस्पताल पहुंचकर बयान दर्ज किया, जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा कि लगभग 10:30 बजे रात में वह अपनी ड्यूटी खत्म कर कार पार्क कर रहा था. तभी एक लड़का वहां आया और गाली-गलौज करने लगा. इतना ही नहीं, उसने चाकू मारकर फोन भी छीन लिया और मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें-MCOCA में वांटेड मेवाती गैंग का 16वां सदस्य गिरफ्तार, हाईवे पर महंगे सामान से लदे ट्रक को लूट लेते थे

कुछ देर बाद उसने वापस आकर अन्य लोगों को गाली दी, लेकिन जब लोगों ने उसे पीटा तब वो किसी तरह बचकर फरार हो गया. शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की गई. सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें आरोपी की पहचान विजय सिंह (28) के रूप में रूप में की गई. स्थानीय निवासियों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. तलाशी लेने पर उसके पास से फोन और खून से सना चाकू बरामद किया गया. न वह कई लूट और झपटमारी के मामलों में शामिल रहा है.

यह भी पढ़ें-न्यू उस्मानपुर में लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details