चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम जिले में हड़िया पीने को लेकर डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना गुदड़ी थाना क्षेत्र के बुरुगुरकेला गांव की है, जहां एक महिला और एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
घटना मंगलवार देर शाम की है. जानकारी के मुताबिक हड़िया पीने के दौरान एक महिला और युवक के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने महिला की पिटाई कर दी. युवक ने महिला को तब तक पीटा जब तक उसकी जान नहीं चली गई.
महिला की मौत के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. महिला की मौत से वे आक्रोशित हो गये और गुस्से में आकर युवक की लात, घूंसों और डंडों से पिटाई कर दी. ग्रामीणों की पिटाई से युवक की मौत हो गयी.
बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है.