कुचामनसिटी.लाडनूं क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें पहले पत्नी ने पति को गहनों के लिए प्रताड़ित किया. फिर पति ने गहने बनवाकर दिए, तो अपने और चाची सास के गहने लेकर पीहर चली गई. अब पति को दहेज के मामले में फंसाने की धमकी देकर 15 लाख रुपए की डिमांड शुरू कर दी. पीड़ित पति जसवंन्तगढ़ निवासी मोहित प्रजापत ने यहां पुलिस थाने में रिपोर्ट सौंपी. सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
रिपोर्ट में बताया कि 30 मार्च, 2023 को सोनू उर्फ सोनिया निवासी भोजलाई चौराहा सुजानगढ़ के साथ उसकी शादी हुई थी. शादी में उन्होंने दहेज प्रथा का विरोध करते हुए बिना दहेज के शादी की. शादी के बाद पत्नी ने सोने के गहने लाकर देने की फरमाइश की. जिसे कुछ हद तक पूरा किया, लेकिन उसने हैसियत से अधिक फरमाइश शुरू कर दी. जिसे वह पूरा नहीं कर सका.