लखनऊ : हजरतगंज के गोखले मार्ग पर स्थित खनिज भवन में भीषण आग लग गई. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. खनिज भवन के पूरे परिसर को आनन-फानन में खाली कराया गया. सूचना पर पहुंचीं दमकल विभाग की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं. सूचना मिलने पर प्रमुख सचिव खनिज अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और आग लगने के कारणों की जानकारी वहां मौजूद कर्मचारियों और लोगों से ली. हालांकि, इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है.
एसी में हुए शॉर्ट सर्किट से बिल्डिंग के पीछे गिरे पत्तों में लगी आग :खनिज भवन पर मौजूद लोगों का कहना है कि दोपहर करीब 2:15 बजे भवन के पीछे पड़े के पत्तों पर एसी के शाॅर्ट सर्किट से निकली चिंगारी के कारण आग लगी है. देखते-देखते आग खनिज भवन के पहले फ्लोर से होते हुए दूसरे और तीसरे फ्लोर तक पहुंच गई. आग लगने के कारण बिल्डिंग के सभी फ्लोर्स पर धुआं भर गया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं.