हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 27 IAS अफसरों के तबादले.. कई जिलों के DC भी बदले गए - MAJOR ADMINISTRATIVE RESHUFFLE

हरियाणा सरकार ने 27 IAS अफसरों के तबादले के साथ कई जिलों के डीसी बदले हैं.

Major administrative reshuffle
हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (File photo)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 3, 2024, 6:47 PM IST

Updated : Nov 3, 2024, 8:40 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा में बीजेपी की नई सरकार के गठन के साथ अब तबादलों का दौर शुरू हो चुका है. पिछले दिनों आईपीएस अफसरों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया था. अब एक बार फिर से हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हो गया है. इस बार सरकार ने 27 आईएएस अफसरों का फेरबदल किया है. साथ ही कई जिलों के डीसी भी बदले गए हैं.

बता दें कि इस सूची में गुरुग्राम, झज्जर, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, कैथल, पंचकुला, हिसार, कुरुक्षेत्र के डीसी इधर से उधर हुए हैं.

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (ETV bharat)
IAS सी जे रजनी यश गर्ग अशोक कुमार गर्ग राजेश जोगपाल धीरेंद्र खड़गता धर्मेंद्र सिंह रामकुमार सिंह शक्ति सिंह अजय कुमार
यहां हुआ ट्रांसफर सचिव, वित्त विभाग निदेशक, इंडस्ट्री एवं कॉमर्स डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर गुरुग्राम रजिस्ट्रार कॉरपोरेटिव सोसाइटी स्पेशल सेक्रेटरी, एनवायरनमेंट, फॉरेस्ट, वाइल्डलाइफ स्पेशल सेक्रेटरी कॉरपोरेशन विभाग स्पेशल सेक्रेटरी, रेवेन्यू एंड डिजास्टर मैनेजमेंट एमडी, स्टेट फेडरेशन ऑफ कॉरपोरेटिव शुगर मिल डीसी गुरुग्राम
IAS प्रदीप दहिया अनीश कुमार मोनिका गुप्ता प्रशांत पंवार प्रीति नेहा सिंह राहुल नरवाल विवेक भारती डॉ ब्रह्मजीत सिंह रंगी विश्राम कुमार मीणा
यहां हुआ ट्रांसफर

डीसी झज्जर

डीसी हिसार डीसी पंचकुला डीसी नूंह डीसी कैथल डीसी कुरुक्षेत्र एमडी कंफेड डीसी महेंद्रगढ़ डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर पानीपत एडीसी फरीदाबाद
IAS डॉ वैशाली शर्मा सचिन गुप्ता अपराजिता विशाली सिंह नीरज आनंद कुमार शर्मा रानू सोगान
यहां हुआ ट्रांसफर डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर करनाल एडीसी अंबाला

डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर पानीपत

एडमिनिस्ट्रेटर एचएसवीपी गुरुग्राम डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर हिसार एडीसी महेंद्रगढ़ कमिश्नर, म्युनिसिपल

हरियाणा पुलिस महकमे में हुआ था फेरबदल :आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल कर डाला था. एक साथ 36 आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ था.

इसे भी पढ़ें :पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 23 इंस्पेक्टरों को मिला प्रमोशन, DSP बनाया गया, 36 अधिकारियों का तबादला

Last Updated : Nov 3, 2024, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details