उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में धांधली पर बड़ी कारवाई, सैकड़ों दुल्हनों ने खुद ही अपने गले में डाली थी वरमाला, अब दो ADO समेत 15 गिरफ्तार

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में धांधली के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में दो ADO पंचायत, एक समाज कल्याण अधिकारी समेत 15 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 3:25 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 3:38 PM IST

बलिया : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में धांधली के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में दो ADO पंचायत, एक समाज कल्याण अधिकारी समेत 15 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इसमें वे भी शामिल हैं, जिनपर गलत तरीके से योजना का लाभ लेने का आरोप है. यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर की गई है. जिलाधिकारी का कहना है कि इस धांधली में कई और लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल इसकी जांच चल रही है.

डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर मनियर में संपन्न हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुए धांधली के मामले में आरोपियों पर बडी कारवाई की गई है. इस मामले में 30 जनवरी को एक अधिकारी एवं आठ अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी. जिलाधिकारी ने कहा है कि भ्रष्टाचार करने वाले चाहे अधिकारी हों या कर्मचारी, कोई भी अन्य हो उसे बक्शा नहीं जाएगा. कहा कि सामूहिक विवाह योजना में भ्रष्टाचार करने वालों पर ऐसी कारवाई की जाएगी कि वह जनपद के लिए नजीर बनेगी.

वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि थाना मनियर के निरीक्षक योगेश यादव, निरीक्षक निशात जमा खां. उप निरीक्षक मो. ईस्माइल शेख ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई धांधली के मामले में दर्ज मुकदमे के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी को न्यायालय में पेश किया है.

धांधली के आरोप में इनकी हुई गिरफ्तारी

1. सुनील कुमार यादव, ADO

2.रविन्द्र गुप्ता, लिपिक

3. भानुप्रताप ADO

4.आलोक श्रीवास्तव

5.-उपेन्द्र यादव

6.दीपक चौहान

7-मुकेश कुमार

Last Updated : Feb 2, 2024, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details