उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

डीजी जेल की बड़ी कार्रवाई ; हरदोई में जेलर निलंबित, डीआईजी जेल को सौंपी हमीरपुर जेल अधीक्षक की जांच, जानिए वजह - UP News

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 10:27 PM IST

डीजी जेल ने शुक्रवार को दो मामलों में बड़ी कार्रवाई की है. जहां एक ओर हमीरपुर के जेल अधीक्षक को हटाया गया है, वहीं दूसरी ओर हरदोई के जेलर को सस्पेंड कर दिया गया है

हरदोई जेल
हरदोई जेल (Photo credit: ETV Bharat)

लखनऊ :डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री ने दो मामलों में बड़ी कार्रवाई की है. डीजी जेल की ओर जारी आदेश के मुताबिक, ⁠हमीरपुर के जेल अधीक्षक गोविंद लाल वर्मा को शुक्रवार को हटा दिया गया है. माना जा रहा है कि बंदी की आत्महत्या के मामले में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है. जेल अधीक्षक गोविंद लाल वर्मा को जेल मुख्यालय से अटैच किया गया है, ⁠वहीं हरदोई जेल से भागे बंदी के मामले में भी कार्रवाई की गई है. हरदोई के जेलर विजय कुमार राय को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं इस मामले की जांच डीआईजी जेल को सौंपी गई है.

जानकारी के मुताबिक, जिला कारागार हमीरपुर में थाना कुरारा के ग्राम शिवनी के रहने वाले विचाराधीन बंदी पप्पू उर्फ नफीस पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे. वो जून 2019 को कारागार में निरूद्ध हुआ था. पिछले महीने 22 अगस्त 2024 को उसने जेल में आत्महत्या कर ली थी. उक्त घटना की प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट में जेल अधीक्षक गोविन्द राम वर्मा को प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर प्रशासनिक आधार पर हटाकर लखनऊ में संबद्ध किया गया है. वहीं, दूसरे मामले में जिला कारागार हरदोई में विचाराधीन बंदी हरदोई निवासी जयहिंद (27) इसी वर्ष मई 2024 से जिला कारागार में निरुद्ध था. पिछले दिनों 3 सितंबर 2024 को कार्य करते समय आरोपी कारागार अभिरक्षा से फरार हो गया था. डीजी जेल की ओर जारी आदेश के मुताबिक, इस प्रकरण में लापरवाही बरते जाने पर कारापाल जिला कारागार विजय कुमार राय को निलंबित कर दिया गया है. प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए डीआईजी लखनऊ रेंज को निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details