राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 जेसीबी और 6 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त - illegal mining in behrod

बहरोड के दहमी गांव में खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. अवैध खनन करते दो जेसीबी और करीब आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है.

ILLEGAL MINING IN BEHROD
बहरोड में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Photo : Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 26, 2024, 10:54 AM IST

बहरोड. जिले के दहमी गांव में बीती रात को खनिज विभाग ने अवैध खनन करते दो जेसीबी और करीब आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. अवैध खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है. बता दें कि नीमराना क्षेत्र हरियाणा से जुड़ा होने के कारण यहां से मिट्टी-पत्थरों का अवैध खनन जोरों पर है.

बहरोड डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि दहमी गांव में देर रात करीब 11 बजे मिट्टी का अवैध खनन करने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर देखा तो माइनिंग विभाग की ओर से दो जेसीबी और आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली मिट्टी से भरे हुए पाए गए. जिस पर सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया है. इस दौरान बहरोड सदर थाना और सीटी थाना पुलिस मौजूद रही.

इसे भी पढ़ें :बच्ची को बहला-फुसला कर ले जाने की फिराक में था युवक, ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर की पिटाई - Man trying to Kidnap Minor

नीमराना क्षेत्र हरियाणा से जुड़ा होने के कारण यहां से मिट्टी-पत्थरों का अवैध खनन जोरों पर है. साथ ही बजरी में मिट्टी मिलाकर हरियाणा व दिल्ली सप्लाई की जा रही है. जबकि क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग, कंपनियों में चल रहे निर्माण और अन्य जगहों पर अवैध खनन कर मिट्टी और पत्थरों की सप्लाई की जाती है, जिससे खनन माफिया महंगे दामों पर बेचते है. लेकिन देर रात माइनिंग विभाग की ओर से की गई कार्यवाही के बाद क्षेत्र में माफिया सकते में आ गए.

इसे भी पढ़ें :बहरोड में बुजुर्ग की हत्या मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार - murder accused arrested in behror

ABOUT THE AUTHOR

...view details