राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 8 गाड़ियों से 89 जिंदा पशु बरामद, 8 गिरफ्तार - Animal smuggling - ANIMAL SMUGGLING

धौलपुर में पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 8 गाड़ियों में भरे 89 जिंदा पशुओं को बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने 8 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Photo ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 6, 2024, 3:41 PM IST

धौलपुर. सरमथुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर नगर पालिका कार्यालय के पास नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए पशुओं से भरी हुई 8 गाड़ियों को पकड़ा है. सभी गाड़ियों से 89 जिंदा पशु बरामद कर 8 पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी मध्य प्रदेश से पशु तस्करी कर राजस्थान होते हुए बूचड़खाने ले जा रहे थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

थाना प्रभारी गौरव कुमार सेन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश में जिले भर में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गुरुवार थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा नाकाबंदी कराई गई थी. नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 8 गाड़ियों में पशु भरकर उत्तर प्रदेश तस्करी के लिए जा रहे हैं. नाकाबंदी के दौरान पुलिस द्वारा नगर पालिका कार्यालय के पास सभी गाड़ियों रोका गया. उन्होंने बताया कि सभी गाड़ियों में 89 जिंदा पशु ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे. थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से पुलिस ने पशु तस्कर शकील खान (43) शकील (32) इमरान खान (27), सानू (27) शरीफ मोहम्मद (24), बच्चन सिंह (25), जाहर सिंह (26) वीर सिंह (27) को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 25 जिंदा पशु बरामद, UP के बूचड़खाने ले जा रहे थे तस्कर... 2 गिरफ्तार - Action Against Animal Smuggling

जांच में खुलेंगे पशु तस्करी के बड़े राज :थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया पशुओं को मुक्त कराकर आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में सामने आया है कि आरोपी मध्य प्रदेश से राजस्थान होते हुए उत्तर प्रदेश पशुओं को तस्करी करने ले जा रहे थे. उन्होंने बताया आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details