उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में बड़ा एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराई कार, चालक के साथ सवारियां घायल - CAR ACCIDENT IN MUSSOORIE

मसूरी एक्सीडेंट में कार हुई क्षतिग्रस्त, स्थानीय लोगों ने डिवाइडर हटाने की मांग की

CAR ACCIDENT IN MUSSOORIE
मसूरी में बड़ा एक्सीडेंट (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 9, 2024, 8:43 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में बड़ा सड़क हादसा हो गया. मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे डिवाइडर से कार टकरा गई. जिसके कारण कार में बैठे लोग घायल हो गये. साथ ही कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

बता दें मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने अकादमी रोड गांधी चौक से जीरो प्वाइंट तक मुख्य सड़क पर डिवाइडर लगाये हैं. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. सोमवार देर शाम को इंदिरा भवन के पास लगे डिवाइडर से एक कार टकरा गई. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में कार चालक और उसमें बैठी सवारी भी घायल हो गई. बताया जा रहा है कि रात के समय सड़क पर लगे डिवाइडर कार चालकों को नजर नहीं आ रहें है. जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं.

मसूरी में बड़ा एक्सीडेंट (ETV BHARAT)

कार चालक ने बताया राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे डिवाइडर बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहे हैं. जिसके कारण कार डिवाइडर से टकरा गई. उनकी कार को काफी नुकसान पहुंचा है. सवारियां भी चोटिल हुई हैं. स्थानीय सोनू और सौरभ ने बताया उनके द्वारा पूर्व में गांधी चौक से जीरो पॉइंट तक राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा लगाए गए डिवाइडर का पुरजोर तरीके से विरोध किया गया था. इसके बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा अगर जल्द से जल्द डिवाइडर नहीं हटाए जाते तो आने वाले समय पर बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं.

पढे़ं-मसूरी में विवादों का 'डिवाइडर', विरोध में उतरे लोग, जमकर किया प्रदर्शन, पढ़ें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details