उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बोलेरो को बचाने के चक्कर में खाई में गिरने से बची बस, हलक में अटकी यात्रियों की सांसें - kund guptakashi highway accident

kund guptakashi highway accident, कुंड-गुप्तकाशी हाईवे पर आज बड़ा हादसा टल गया. यहां यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क से तीन फीट बाहर निकल गई. किसी तरह चालक ने सूझबूझ दिखाकर ब्रेक मारकर बड़ी घटना को होने से रोक लिया.

Etv Bharat
बोलेरो को बचाने के चक्कर में खाई में गिरने से बची बस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 23, 2024, 9:07 PM IST

रुद्रप्रयाग: गुप्तकाशी से बदरीनाथ की ओर जा रही एक बस भैंसारी के निकट अनियंत्रित होकर सड़क से तीन फीट बाहर आ गई. गनीमत यह रही कि बस खाई में नहीं गिरी, वरना बहुत बड़ी घटना हो सकती थी. बस में सवार चालक, परिचालक के साथ ही सभी तीर्थ यात्री सुरक्षित हैं.

जानकारी के मुताबिक रविवार को केदारनाथ राजमार्ग के सोनप्रयाग से लौट रही बस भैंसारी के निकट कुंड से गुप्तकाशी की ओर आ रही एक बोलेरो को बचाने के चक्कर में खुद अनियंत्रित होकर सड़क से कुछ बाहर आ गई. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए सही समय पर ब्रेक लगाकर बस को रोक दिया. चालक के तेजी के साथ ब्रेक लगाने के बाद भी बस का टायर बाहर खाई की तरफ आ गया. चालक की समझदारी से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

इस दौरान घटना को सामने देख तीर्थयात्रियों की सांसे अटक गई. उन्होंने बाबा केदार के जोर-जोर से जयकारे लगाने शुरू कर दिए. इसके बाद सभी तीर्थयात्री वाहन से बाहर आए. आस-पास के लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी. जिसका संज्ञान लेते हुए थाना अध्यक्ष राकेंद्र कथैत मह फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने क्रेन की मदद से बस को सुरक्षित सड़क पर निकाला. जिसके बाद बस अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गई. वहीं दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ता मदन सिंह रावत ने कहा घटना के बाद जब 112 पर कई बार कॉल की गई तो एक बार भी कॉल रिसीव नहीं की गई. इसके बाद उन्होंने किसी तरह गुप्तकाशी पुलिस को घटना की जानकारी दी.

पढ़ें-सैर सपाटे के लिए निकली थीं नोएडा की 6 सहेलियां, रुद्रप्रयाग हादसे में चली गई 4 की जान - Rudraprayag Road Accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details