झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंईयां सम्मान योजना के तहत खाते में आएंगे 5000 रुपए, हेमंत सोरेन देंगे खटाखट-खटाखट - MAIYA SAMMAN YOJANA

मंईयां सम्मान योजना के तहत सोमवार को महिलाओं के खाते में 5000 रुपए दिए जाएंगे. इसके लिए नामकुम में कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

MAIYA SAMMAN YOJANA
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2025, 5:33 PM IST

रांची: मंईयां सम्मान योजना के तहत पैसे पाने वाली महिलाओं का इंतजार अब खत्म हो जाएगा. सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को करीब 56 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में रुपए ट्रांसफर करेंगे. हेमंत सोरेन के कार्यक्रम के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. पहले ये कार्यक्रम 28 दिसंबर को होने वाला था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद इसे आगे बढ़ा दिया गया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार यानी 6 जनवरी को मंईयां सम्मान योजना के तहत करीब 56 लाख से अधिक लाभुकों के खाते में रुपए ट्रांसफर करेंगे. झामुमो ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना हेमंत सरकार की प्राथमिकता है. झामुमो ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी और सरकार उसी दिशा में काम कर रही है.

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले राशि बढ़ाने का हुआ था फैसला
सीएम हेमंत सोरेन महिलाओं के खाते में एकमुश्त 2500 हजार की राशि 6 जनवरी को ट्रांसफर करेंगे ये दिसंबर के बाद जनवरी की 2500 की किश्त होगी. इस मामले में झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिन महिलाओं के खाते में पैसा दिसंबर में नहीं गया उनके खाते में 6 जनवरी को एक साथ 5000 रुपए जाएंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि ये सरकार अपने हर वादे को पूरा करेगी.

रांची के नामकुम में होगा भव्य कार्यक्रम
मंईयां सम्मान योजना के लिए रांची के नामकुम में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सीएम हेमंत सोरेन लाभुकों के बीच पैसे उनके खाते में ट्रांसफर करेंगे. ये कार्यक्रम 28 दिसंबर को आयोजित होने वाला था लेकिन पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के निधन के कारण देश में सात दिनों का शोक घोषित किया गया था. जिसके वजह से इस कार्यक्रम को स्थगित किया गया था. 6 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए पूरी तैयारी की गई है. इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. इस कार्यक्रम में राज्य के 24 जिलों से करीब 3 से 4 लाख लाभुकों के रांची पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details