नई दिल्ली/ग्रेटर नोयडा:ग्रेनो वेस्ट के गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल में शनिवार देर शाम मेंटेनेंस कर्मचारियों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने पर महिला के पति के साथ कर्मचारियों ने मारपीट की. पीड़ित दंपति ने बिसरख पुलिस से मामले की शिकायत की है. शिकायत के आधार पर बिसरख पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शुभम यादव राधा स्काई गार्डन सोसायटी में रहते हैं. उनकी पत्नी एक बैंक में एचआर मैनेजर हैं. शुभम ने बताया कि शनिवार की शाम वह अपनी पत्नी के साथ गौर सिटी के पास गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल में घूमने गए थे. जब वह सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे तभी मॉल के मेंटेनेंस विभाग के दो कर्मचारियों ने उनकी पत्नी को देखकर गलत कमेंट किया. विरोध करने पर कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. वहीं मॉल के मैनेजर व अन्य कर्मचारियों ने भी शुभम के साथ जमकर मारपीट की. पीड़ित दंपति मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन वहां पर किसी ने भी उनकी मदद नहीं की.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: पति के साथ बाइक पर जा रही महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर मारी गोली