दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोयडा: मॉल में घूमने गई महिला से मेंटेनेंस कर्मचारियों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट - Woman molested in Noida mall - WOMAN MOLESTED IN NOIDA MALL

ग्रेटर नोयडा के एक मॉल में घूमने गई महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. विरोध करने पर उसके पति के साथ मारपीट की गई. पति की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नोएडा मॉल में महिला से छेड़छाड़
नोएडा मॉल में महिला से छेड़छाड़ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 11, 2024, 12:40 PM IST

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी (Etv Bharat)

नई दिल्ली/ग्रेटर नोयडा:ग्रेनो वेस्ट के गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल में शनिवार देर शाम मेंटेनेंस कर्मचारियों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने पर महिला के पति के साथ कर्मचारियों ने मारपीट की. पीड़ित दंपति ने बिसरख पुलिस से मामले की शिकायत की है. शिकायत के आधार पर बिसरख पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शुभम यादव राधा स्काई गार्डन सोसायटी में रहते हैं. उनकी पत्नी एक बैंक में एचआर मैनेजर हैं. शुभम ने बताया कि शनिवार की शाम वह अपनी पत्नी के साथ गौर सिटी के पास गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल में घूमने गए थे. जब वह सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे तभी मॉल के मेंटेनेंस विभाग के दो कर्मचारियों ने उनकी पत्नी को देखकर गलत कमेंट किया. विरोध करने पर कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. वहीं मॉल के मैनेजर व अन्य कर्मचारियों ने भी शुभम के साथ जमकर मारपीट की. पीड़ित दंपति मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन वहां पर किसी ने भी उनकी मदद नहीं की.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: पति के साथ बाइक पर जा रही महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर मारी गोली

शुभम ने बताया कि माल से निकलते समय तक मैनेजर सहित 15 से 20 लोगों ने उनके साथ लगातार मारपीट की. मॉल से बाहर निकलकर उन्होंने पुलिस हेल्प लाइन 112 पर कॉल किया. लगभग 10 से 15 मिनट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शुभम ने बताया कि उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दी है शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लू सफायर मॉल में दंपति के साथ मारपीट की सूचना प्राप्त हुई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है. पीड़ित पक्ष को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस मॉल के सीसीटीवी व अन्य जानकारियां खंगाल रही है. शिकायत के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा और मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: नोएडा में लखनऊ जैसी वारदात!, बारिश में भीगने के दौरान युवती से हुई छेड़खानी, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

ABOUT THE AUTHOR

...view details