छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में भूमाफिया का गजब कारनामा, मेन रोड के नाले को पाट कर बना दिया रोड - land mafia in Dhamtari - LAND MAFIA IN DHAMTARI

धमतरी में भूमाफिया ने देमार गांव में मेन रोड के नाले को पाट कर रोड बना दिया है. मामले में ग्रामीणों ने चिंता जाहिर की है. इस पूरी घटना पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है.

land mafia in Dhamtari
धमतरी में भूमाफिया (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 17, 2024, 4:50 PM IST

धमतरी में भूमाफिया का गजब कारनामा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

धमतरी:धमतरी के देमार गांव में भूमाफिया ने गजब का कारनामा किया है. यहां भूमाफिया ने कई एकड़ कृषि भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की. इसके बाद प्लॉट कटिंग को मेन रोड से जोड़ने के लिए नाले को पाट कर एप्रोच रोड बना दिया. इसे लेकर बीते 24 जनवरी को टाउन एंड कंट्री विभाग ने एक नोटिस भी भेजा था. हैरानी की बात है कि नोटिस भेजने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इधर, भूमाफिया आज भी प्लॉट को डेवलप करने का काम कर रहा है.

ये है पूरा मामला:दरअसल, धमतरी और रायपुर के बीच देमार गांव में मेन रोड के किनारे कई एकड़ कृषि जमीन पर सड़क बनाने और समतलीकरण का काम चल रहा है. यहां पर आवासीय प्लॉट काट कर बेचने की तैयारी भूमाफिया की तरफ से की जा रही है. लोगों का आरोप है कि यह काम पूरी तरह अवैध है. हद तो ये है कि इस प्लॉट को मेन रोड से जोड़ने के लिए नाले को पाट कर एप्रोच रोड बना दिया गया है. नाले के पट जाने से बरसात का पानी रुकेगा और पड़ोसी गांव तेलिन सत्ती में भयंकर जलभराव होगा.

ग्रामीणों ने जाहिर की चिंता:भूमाफिया की इस मनमानी पर न तो देमार पंचायत को कोई आपत्ति है. न ही राजस्व विभाग कोई एक्शन ले रहा है. टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की तरफ से जनवरी माह में एक जमीन मालिक को एक नोटिस भेज कर औपचारिकता निभा दी गईं है. तब से सभी जिम्मेदार खामोश हैं, लेकिन ग्रामीण इस मनमानी से चिंता में है. क्योंकि अभी भी जमीन मालिक का मुंशी इस जमीन पर मिट्टी पटवाने का काम करवा रहा है. इससे साफ है कि धमतरी में भूमाफिया को न कानून का डर है न प्रशासन का.

मामले में शिकायत मिली है. जल्द कार्रवाई की जाएगी. -नम्रता गांधी, कलेक्टर

कलेक्टर ने दिया आश्वासन: कायदे से सबसे पहले पंचायत को इसके खिलाफ कदम उठाना था, लेकिन पंचायत की तरफ से जानकारी तक नहीं ली गई. मामले में सवाल पूछने के बाद पंचायत की तरफ से शिकायत की बात की जा रही है. भूमाफिया की इस हरकत पर ग्रामीणों ने आपत्ति जाहिर की है. वहीं, अन्य जिमेमेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. इस पूरे केस मे कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

MCB News: मनेंद्रगढ़ में भूमाफिया का आतंक, जबरदस्ती जमीन बेचने का बना रहे दबाव
सक्ती में जल्द निकलेगा बुलडोजर, भू माफियाओं में हड़कंप
Land Mafia In Bilaspur: शवयात्रा निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे स्थानीय, शमशान जाने के रास्ते में कब्जे का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details