उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तख्ती ले थाने पहुंचे हत्यारोपी की गुहार, एनकाउंटर मत करना-जेल भेज दो... - MURDERER SURRENDERED MIRZAPUR

तहरीर देने के 20 मिनट बाद ही पुजारी के बेटे को मार दी थी गोली

मिर्जापुर में हत्या रोपी ने किया सरेंडर.
मिर्जापुर में हत्या रोपी ने किया सरेंडर. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 12:45 PM IST

Updated : Oct 10, 2024, 1:04 PM IST

मिर्जापुर :देहात कोतवाली के गुरसंडी गांव में पुजारी के बेटे की हत्या के मुख्य आरोपी ने थाने में सरेंडर कर दिया. एनकाउंटर के डर के चलते आरोपी ने तख्ती लेकर थाने में आत्मसमर्पण किया है. दान पेटी के विवाद में गोली मार कर पुजारी के बेटे की हत्या की गई थी. आरोपी त्रिनयन दुबे ने हाथ में तख्ती लेकर थाने में सरेंडर किया है. साथ ही लगातार कहता रहा कि-मेरा एनकाउंटर मत करिए, मुझको माफ करिए.

मिर्जापुर में हत्या रोपी ने किया सरेंडर. (Video Credit; ETV Bharat)

पुजारी के बेटे की हुई थी हत्या:मंदिर की दान पेटी के विवाद को लेकर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरसंडी गांव में पुजारी कृपाशंकर के बेटे की गोली मारकर एक अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी. हत्या के पहले पुजारी पिता कृपाशंकर ने घूरसंडी चौकी में एक अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे तहरीर दी थी. इसके 20 मिनट बाद 8:20 बजे आरोपी ने पुजारी के बेटे शिवदीप उर्फ श्रवण से विवाद कर लिया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचा:पुजारी कृपाशंकर ने इस मामले में त्रिनयनन दुबे उसके भाई दीपू दुबे, अंकुर दुबे, बजरंग लाल दुबे और अंबुज दुबे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है. मुख्य आरोपी फरार था, जिसे सरेंडर करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है. त्रिनयन थाने में प्रवेश करते हुए लगातार बोल रहा था कि आज आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मेरा एनकाउंटर मत करिएगा, मुझको माफ करिए, मेरा एनकाउंटर न करिए, मुझको माफ करिए. इसके साथ ही तख्ती पर लिख रखा था- मैं अपराधी हूं, मैं पुलिस के एनकाउंटर के डर से थाने पर सरेंडर करने आया हूं. भविष्य में कोई अपराध नहीं करूंगा, मुझे जेल भेज दो. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

पूरी पुलिस चौकी हुई थी सस्पेंड:इस घटना के बादएसपी ने प्रभारी चौकी इंचार्ज दारोगा महफूज अहमद समेत 9 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. सभी पुलिस कर्मियों पर जांच भी बैठाई गई है. आरोप है कि पीड़ित की शिकायत पर भी पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया. पुलिस की लापरवाही से युवक की जान गई.

देहात कोतवाली प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि पुजारी के बेटे की गोली मारकर हत्या के मामले में एक अभियुक्त और गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में तहरीर देने के 20 मिनट बाद युवक की गोली मारकर हत्या; दारोगा सहित पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड - MIRZAPUR NEWS

Last Updated : Oct 10, 2024, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details