हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में किशोर की पिटाई कर सोशल मीडिया पर डाला वीडियो, पुलिस ने दबोचा - BEATING TEENAGER CASE

नूंह में किशोर की पिटाई कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

BEATING TEENAGER CASE
नूंह में किशोर की पिटाई मामले का गिरफ्तार मुख्य आरोपी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 17, 2025, 10:56 PM IST

नूंहः शहर में किशोर का अपहरण कर डंडे से बेरहमी से पिटाई करने और पूरे वाकये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. शहर थाना नूंह पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान पकड़े गए आरोपी से वीडियो बनाने में उपयोग किया गया मोबाइल और जिस डंडे से पिटाई की गई उसे भी बरामद कर लिया है. एक सप्ताह के भीतर आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली.

जानबूझकर सोशल मीडिया पर किया था वीडियो वायरल

पूछताछ के दौरान पता चला है कि आमिर पुत्र मुबीन निवासी नूंह शहर पलडी रोड ने दहशत पैदा करने के लिए पिटाई के वीडियो को जानबूझकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. अब वह पुलिस के शिकंजे में आ चुका है. कोर्ट में पेशी के बाद फिलहाल आरोपी को 14 दिन की जेल भेज दिया गया है.

नूंह में किशोर की पिटाई मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार (Etv Bharat)

क्या था मामलाः नूंह टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 8 से एक किशोर का अपहरण कर उसे बुरी तरह लाठियों से पीटा गया था. आरोपी ने इस वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया था. पिटाई के दौरान पीड़ित किशोर आरोपी के पैरों में गिरकर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन आरोपी किशोर के साथ मारपीट करता रहा. पुलिस ने पीड़ित की मां की शिकायत के आधार पर दो युवकों के खिलाफ अपहरण, मारपीट सहित कई धाराओं में केस दर्जकर जांच शुरू की.

पीड़ित की मां के बयान पर दर्ज हुआ था मामलाःपुलिस को दी शिकायत में पीड़ित किशोर की मां सुनीता पत्नी दीपचन्द वार्ड 8 नूंह ने बताया कि उनका 16 वर्षीय लड़का विधायक आफताब अहमद की कोठी के समाने खाली मैदान में खेल रहा था. उसी दौरान नूंह का रहने वाला आमिर और सागर वहां आये और उनके बेटे का अपहरण कर विधायक आफताब अहमद की कोठी के पास ही एक कमरे में बंद कर दिया. बंद कमरे में आमिर ने उसे बुरी तरह लाठी-डंडे और लात-घूंसों से पीटा.

घर पर आकर दिया था जान मारने की धमकीःपीड़ित परिवार ने बताया कि मारपीट करने के बाद आरोपी आमिर उनके घर पर भी आया था. इस दौरान वह पुलिस को शिकायत देने पर जान से मारने की धमकी देकर गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी इसी तरह से बच्चों के साथ मारपीट करता है और सोशल मीडिया पर भी हथियारों के साथ फोटो भी डालता है.

दहशत फैलाने के लिए बनाता था वीडियोः लोग आमिर से डरे, इसलिए वह मारपीट का वीडियो भी बनाता है. महिला ने बताया कि आरोपी ने अपनी दबंगई दिखाने के लिए अपने साथी सागर से वीडियो भी रिकॉर्ड कराया था. उनके बेटे के साथ जब आरोपी आमिर मारपीट कर रहा था तो उनका बेटा रहम की भीख मांग रहा था. आरोपी ने उनके बेटे से पैर पकड़वाए, जिसके बाद उसे छोड़ा गया. पीड़ित ने बताया कि अगर वह आरोपी के पैर नहीं पकड़ता तो आरोपी उसे जान से मार देता. शहर थाना नूंह के प्रभारी नरेश कुमार ने आमिर की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है.

ये भी पढ़ेंः

करनाल में सीएम नायब सैनी ने ली डीसी-एसपी की बैठक, बोले- नशे को बढ़ावा देने वाले गानों पर निगरानी रखें, केजरीवाल पर जमकर बरसे सीएम - MEETING OF POLICE OFFICERS

ABOUT THE AUTHOR

...view details